Ram Charan, Mumbai: 'आरआरआर' से मशहूर अभिनेता राम चरण जहां इन दिनों अपने अगले प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं वहीं इसी बीच एक खास वजह से चर्चा में बने हुए हैं। बता दें कि राम चरण को आज यानी बुधवार को अपनी पत्नी उपासना के साथ बेटी क्लिन कारा के साथ मुंबई के महालक्ष्मी मंदिर का दौरा किया।
पत्नी-बेटी के साथ मंदिर पहुंचे Ram Charan
अभिनेता राम चरण के लुक की बात करें तो वो यहां पर व्हाइट शर्ट और ग्रे पैंट पहने नजर आए, इस दौरान वो काफी हैंडसम लग रहे थें। जबकि राम चरण की पत्नी उपासना यहां पर फ्लोरल प्रिंटेड सूट में नजर आई थी। उपासना को मंदिर में क्लिन कारा को गोद में लिए देखा गया। बता दें कि उनकी बेटी का नाम क्लिन कारा है जो अब छह महीने की हो गई हैं। क्लिन कारा के छह महीने के होने के मौके पर दोनों एक साथ मंदिर आए। इस दौरान की कई तस्वीरें और वीडियो भी सामने आई है, जो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।
राजकुमार हिरानी की फिल्म में ‘RRR’ स्टार राम चरण की एंट्री! एक्टर ने बताई सच्चाई
मंदिर से लौटते समय दोनों ने लोगों का अभिवादन किया और कार्यक्रम स्थल पर तैनात पत्रकारों से परिवार के साथ वक्त बिताने देने का अनुरोध किया। यहां पर अभिनेता राम चरण और उनकी पत्नी ने पत्रकारों से बातचीत भी की। इसके बाद वो अपनी पत्नी और बेटी के साथ कार में बैठे और चले गए।
Ram Charan Baby Girl: शादी के 11 साल बाद राम चरण के घर गूंजी किलकारी, उपासना ने बेटी को दिया जन्म
अगर हम बात करें राम चरण के काम की तो वो आने वाले दिनों में कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं। जिसमें उनकी फिल्म गेम चेंजर हैं, इस फिल्म सें उनका लुक काफी समय पहले ही सामने आ गया था। उम्मीद की जा रही है कि राम चरण की फिल्म गेम चेंजर इस साल रिलीज हो सकती है। राम चरण को आखिरी बार आपने आरआरआर में देखा था जो एक सुपरहिट फिल्म थी। इस फिल्म के गाने नाचो नाचो को आस्कर अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)