मनोरंजन

Rakul's first kitchen: ससुराल में रकुल की पहली रसोई , रकुल ने इंस्टाग्राम पर बदली प्रोफाइल पिक्चर

rakul-ki pehli rasoi
मुंबई: नवविवाहित अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी गोवा से मुंबई लौट आए हैं, जिसके बाद रकुल ने अपने ससुराल में पहली डिश (Rakul's first kitchen) बनाई, उन्होंने इस खाने की फोटो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में पोस्ट की है। रकुल ने शादी के बाद अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पिक्चर भी बदल दी है। उन्होंने अब अपनी प्रोफाइल पर जैकी के साथ शादी समारोह की फोटो लगा रखी है। शादी के बाद बहू अपने परिवार के लिए सबसे पहले कुछ मीठा बनाती है। रकुल ने भी इस परंपरा को निभाकर ससुराल वालों के लिए मिठाई बनाई है। रकुल इस रस्म को ‘चौका चढ़ाना’कहती हैं। शादी के बाद की सभी रस्में अब निभाई जा रही हैं। उसी के एक हिस्से के रूप में रकुल ने जैकी के लिए शिरा बनाई। कुल मिलाकर रकुल-जैकी की जिंदगी अब शुरू हो चुकी है। ये भी पढ़ें: Kashmiri Dum Aloo Recipe: डिनर में बनाएं कश्मीरी दम आलू, जान लें आसान रेसिपी शादी के बाद रकुल और जैकी ने अपनी शादी की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं और सभी को अपने नए सफर के बारे में बताया। बेशक, उनकी शादी और अफेयर की चर्चाएं महीनों से चल रही थीं लेकिन दोनों ने कभी आधिकारिक घोषणा नहीं की थी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)