मुंबई: पूरे देश में आज गुरुपर्व का त्योहार मनाया जा रहा है। इस खास दिन पर बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रकुलप्रीत अपने बॉयफ्रेंड व अभिनेता और फिल्ममेकर जैकी भगनानी संग मुंबई के सांताक्रूज गुरुद्वारा साहिब पहुंची। इस दौरान अभिनेत्री ने व्हाइट एंड रेड कलर का प्रिंटेड सूट और जैकी व्हाइट कुर्ता में पहने नजर आये।
रकुलप्रीत और जैकी ने गुरुद्वारा साहिब में दर्शन करने के बाद जरुरतमंद लोगों को कुछ दान दिया। इस दौरान के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वीडियोज के सामने आने के बाद फैंस रकुलप्रीत और जैकी भगनानी की जमकर तारीफ़ कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें..Chandra Grahan 2022: श्रद्धालुओं के लिए बंद हुए मंदिरों के कपाट,...
गौरतलब है कि रकुलप्रीत ने पिछले साल अपने जन्मदिन के मौके पर जैकी भगनानी संग अपने रिश्ते पर मुहर लगाईं थी। इसके बाद से कई मौकों पर दोनों को साथ में स्पॉट भी किया गया है। दोनों के वर्कफ़्रंट की बात करें तो जैकी भगनानी जल्द ही बतौर निर्माता फिल्म गणपत दर्शकों के सामने पेश करने वाले हैं, वहीं रकुलप्रीत जल्द ही फिल्म इंडियन 2 में नजर आएंगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)