फीचर्ड टॉप न्यूज़ मनोरंजन

Rakul Preet Singh Wedding: इस दिन शादी करेंगे रकुल-जैकी भगनानी, शुरू हुई तैयारियां

rakul preet singh1
Rakul Preet Singh Wedding: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। अभिनेत्री को लेकर खबरें आ रही है कि वो शादी के बंधन में बंधने जा रही है। रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी इसी महीने की 21 तारीख को शादी रचाने जा रही है। रकुल प्रीत सिंह गोवा में अपने बॉयफ्रेंड जैकी भगनानी के साथ सात फेरे लेने जा रही है। दोनों के घर में शादी की तैयारियां भी शुरू हो चुकी है। रकुल प्रीत सिंह का घर भी सजाया गया है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

रकुल प्रीत सिंह और जैकी बॉलीवुड में सबकी पसंदीदा जोड़ियों की लिस्ट में आते हैं। दोनों की शादी से पहले के कार्यक्रम शुरू हो चुके हैं। जैकी भगनानी ने अपने घर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। मुंबई में जैकी का घर आकर्षक रोशनी से सजा हुआ दिखता है। रकुल प्रीत सिंह और जैकी दोनों के घर के बाहर कड़ी सुरक्षा रखी गई है। फिनटेक फॉर्मिडियम ने भारत में खोला नया कार्यालय, इतने कर्मचारियों की होगी भर्ती

एक-दूसरे के पड़ोसी थे रकुल और जैकी

रकुल और जैकी कई सालों से एक-दूसरे के पड़ोसी थे लेकिन पड़ोसी होने के बावजूद दोनों कभी एक-दूसरे से नहीं मिले थे। दोनों की मुलाकात लॉकडाउन के दौरान कॉमन फ्रेंड्स के जरिए हुई थी। इसके बाद इनकी दोस्ती प्यार में बदल गई और अब फैंस इनकी शादी के लिए काफी एक्साइटेड हैं। आपको बता दें कि शादी करने से पहले रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने एक दूसरे को काफी समय तक डेट किया है। कई सालों तक डेट करने के बाद अब दोनों शादी करने जा रहे हैं। दोनों की शादी में बॉलीवुड के कई सेलेब्स एंट्री कर सकते हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)