फीचर्ड मनोरंजन

Rakul Preet Singh Wedding: ऐसी होगी रकुल और जैकी भगनानी की वेडिंग ड्रेस, हर रस्म के लिए की खास तैयारी

rakul preet singh1
Rakul Preet Singh Wedding: एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और एक्टर जैकी भगनानी इस वक्त चर्चा में हैं। दोनों 21 फरवरी को गोवा में शादी करने जा रहे हैं। इनका विवाह समारोह गोवा में आयोजित किया गया है। यह शादी समारोह रिश्तेदारों, करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में होगा। दोनों के घर में शादी से पहले के कार्यक्रम भी शुरू हो गए हैं। इसी बीच रकुल और जैकी शादी में किस तरह के कपड़े पहनेंगे इसे लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। रकुल और जैकी इको-फ्रेंडली तरीके से शादी करने जा रहे हैं। दोनों ने अपनी शादी में नो-क्रैकर पॉलिसी का विकल्प अपनाया है। शादी समारोह के बाद ये जोड़ा पौधे भी लगाएगा। रकुल और जैकी के परिवार ने किसी भी मेहमान को निमंत्रण नहीं भेजा। दोनों ने रिश्तेदारों से लेकर दोस्तों और परिवार तक सभी को ई-इनवाइट भेजा है। रकुल और जैकी अपनी शादी में बेहद खास लुक देने वाले हैं। दोनों शादी के हर कार्यक्रम में एक, दो नहीं, बल्कि पांच डिजाइनर ड्रेस पहनेंगे। दोनों मेहंदी, संगीत, रिसेप्शन जैसे अलग-अलग इवेंट में अलग-अलग डिजाइनर ड्रेस पहनेंगे। इसमें सेलिब्रिटी डिजाइनर तरुण ताहिलियानी, शांतनु, निखिल, फाल्गुनी शेन पीकॉक, कुणाल रावल और अर्पिता मेहता जैसे मशहूर डिजाइनर शामिल हैं। रकुल अपनी मेहंदी इवेंट ड्रेस पर फुलकारी कढ़ाई करवाएंगी।

शादी के बाद हनीमून के लिए कहां जाएंगी रकुल-जैकी

फैंस इस बात को लेकर उत्सुक हैं कि गोवा में शादी करने के बाद रकुल और जैकी अपने हनीमून के लिए कहां जाएंगे। हालांकि एक रिपोर्ट के मुताबिक रकुल और जैकी ने शादी के बाद हनीमून पर जाने का प्लान कैंसिल कर दिया है। दोनों शादी के बाद कुछ ही दिनों में काम पर लौट आएंगे। Farmers Protest: किसानों और केंद्र के बीच आज होगी तीसरे दौर की बैठक, इन मांगों पर अटकी बात अक्टूबर 2021 में रकुल और जैकी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपने रिश्ते का ऐलान किया था। दोनों के करियर की बात करें तो जैकी जल्द ही 'बड़े मिया छोटे मिया' में नजर आएंगे। इसमें अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ मुख्य भूमिका में हैं। रकुल प्रीत सिंह नितेश तिवारी की 'रामायण' में नजर आएंगी। इस फिल्म में वह शूर्पणखा का किरदार निभाएंगी। इस फिल्म में अभिनेता रणबीर कपूर राम की भूमिका निभाएंगे और साउथ सुपरस्टार साई पल्लवी सीता की भूमिका निभाएंगी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)