फीचर्ड मनोरंजन

Rakul Jackky Wedding: जैकी भगनानी की दु​ल्हनियां बनी रकुल प्रीत सिंह, सामने आई शादी की पहली तस्वीरें

rakul preet singh
Rakul Jackky Wedding: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। बीते दिन यानी 21 फरवरी को उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जैकी भगनानी के साथ शादी रचाई है। रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने परिवार और दोस्ती की मौजूदगी में एक दूसरे के साथ शादी के सात फेरे लिए है। शादी के बाद दोनों ने तस्वीरें भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। जिसमें शादी के जोड़ें में दोनों बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं। रकुल और जैकी की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आते ही खूब वायरल हो रही हैं।

रकुल प्रीत सिंह ने शेयर की शादी की तस्वीरें

रकुल प्रीत सिंह ने अपनी शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि, 'अभी और सदा के लिए हम एक दूजे के हो गए। अब हम दोनों भगनानी हैं।' सोशल मीडिया पर साझा की गई पहली तस्वीर में जैकी रकुल के हाथों को थामें नजर आ रहे हैं। लाइट पिंक कलर के लहंगे में अभिनेत्री काफी ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं तो वहीं शेरवानी में जैकी भी काफी ज्यादा जच रहे हैं। दोनों की ये तस्वीरें सामने आते ही वायरल हो रही हैं लोग उनको शादी की बधाई देते नजर आ रहे हैं। बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर फैंस तो दोनों को अपने अंदाज में बधाई देते नजर आ रहे हैं।
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Rakul Singh (@rakulpreet)

सिख युवक के बाल पकड़कर घसीटते नजर आ रही Bengal पुलिस, बीजेपी ने वीडियो शेयर कर साधा निशाना

दो रीति रिवाज से रचाई शादी

आपको बता दें कि रकुल प्रीत सिंह और जैकी की शादी दो रीति रिवाज से संपन्न हुई हैं। रकुल पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखती हैं तो वहीं जैकी सिंधी परिवार से आते हैं। यही कारण है कि, शादी की रस्में भी दोनों परिवारों के हिसाब से निभाई गई है। पहले रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने आनंद कारज रीति-रिवाज से एक दूसरे को अपना जीवन साथी बनाया। इसके बाद वे सिंधी रीति-रिवाज से भी शादी के रस्मों को निभाते नजर आए। दोनों की शादी में अक्षय कुमार से लेकर टाइगर श्रॉफ तक शामिल हुए। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने उनके संगीत में अपने डांस का तड़का भी लगाया। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)