Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की माताओं और बहनों को सरकार की ओर से शुभ उपहार दिया है। सीएम ने 29 अगस्त की रात 12 बजे से 31 अगस्त की रात 12 बजे तक पूरे राज्य में यूपी रोडवेज और सिटी बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा का आदेश दिया है। इस आदेश के बाद महिलाओं को प्रदेश में कहीं भी तय समयावधि में जाने के लिए रोडवेज का टिकट नहीं लेना पड़ेगा (free bus service up), वहीं सिटी बसों में शहर के अंदर भी उनका किराया नहीं देना होगा।
परिवहन निदेशालय ने जारी किये निर्देश
मुख्यमंत्री के आदेश के बाद परिवहन निगम और शहरी परिवहन निदेशालय की ओर से निर्देश जारी कर दिये गये हैं। परिवहन निगम की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर परिवहन निगम की सभी बसों में महिलाओं को दोपहर 12:00 बजे से रात 12 बजे तक बैठने की अनुमति होगी. 29 अगस्त से 31 अगस्त दोपहर 12:00 बजे तक. शासन स्तर पर पांच हजार रुपये तक की मुफ्त यात्रा सुविधा देने का निर्णय लिया गया है। इस अवधि में परिवहन निगम की सभी बसों में महिलाओं को कोई किराया देय नहीं होगा। इस सुविधा का लाभ अधिक से अधिक महिलाओं को मिले इसके लिए प्रचार-प्रसार हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाये।
ये भी पढ़ें..Ujjain: सावन के आखिरी सोमवार को धूमधाम से निकाली गई महाकाल की अंतिम सवारी
बहनों को प्रदेश के प्रमुख शहरों में मिलेगी निःशुल्क यात्रा की सुविधा
वहीं, शहरी परिवहन निदेशालय ने यह भी निर्देश दिया है कि प्रदेश के प्रमुख शहरों में कानपुर, लखनऊ, मुरादाबाद, झांसी, बरेली, गोरखपुर, शाहजहाँपुर, मेरठ, गाजियाबाद, अलीगढ, आगरा, मथुरा-वृंदावन, प्रयागराज और वाराणसी को एसपीवी के माध्यम से संचालित किया जाए। रक्षाबंधन के त्यौहार पर दिनांक 29.08.2023 की रात्रि 12:00 बजे से दिनांक 31.08.2023 की रात्रि 12:00 बजे तक चलायी जा रही सिटी बसों में महिलाओं के लिए निःशुल्क यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)