राजस्थान

Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन को लेकर राखियों से गुलजार हुए बाजार

Raksha-Bandhan-2023
Raksha-Bandhan-2023 Rakshabandhan 2023: भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का त्योहार रक्षाबंधन हर साल पूरे देश में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। रक्षाबंधन के मौके पर जयपुर के सभी बाजार राखियों से गुलजार हैं। चारदीवारी के बाजारों में जगह-जगह दुकानों पर खूबसूरत राखियां नजर आ रही हैं। हर साल रक्षाबंधन के त्योहार पर बाजारों में नई-नई राखियां आती हैं। हर साल राखियों के अलग-अलग डिजाइन देखने को मिलते हैं। इस बार भी बाजार में नई डिजाइन की राखियां आई हैं। जयपुर के चांदपोल बाजार में सौ से ज्यादा दुकानों पर राखियां बिक रही हैं। ये सभी राखियां हाथ से बनाई गई हैं। रक्षाबंधन पर बाजारों में राखियों की मांग और चलन को देखते हुए बाजारों में उसी के अनुरूप राखियां बनाई जाती हैं। जिसमें फैंसी राखियां, सोने-चांदी की राखियां, कपड़े की राखियां, गाय के गोबर से बनी राखियां जैसी कई तरह की राखियां बनाई जाती हैं। जयपुर के चांदपोल बाजार में राखियों की कीमत पांच रुपये से लेकर पांच सौ रुपये तक बिक रही है। ये भी पढ़ें..Neeraj Chopra को विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर CM योगी ने दी बधाई लेकिन सबसे ज्यादा बिक्री 40 से 50 रुपये कीमत वाली राखियों की हो रही है। इन राखियों में तीन तरह की राखियां हैं, जिसके कारण बच्चों की राखियां अलग-अलग होती हैं। महिलाओं की चूड़ियों पर बांधने के लिए विशेष राखियां, सामान्य राखियां भी उपलब्ध हैं। इन सभी राखियों की कीमत भी अलग-अलग है। इसके अलावा, युवाओं को लुभाने के लिए 30 रुपये से शुरू होने वाली बुरी नजर वाली राखियां भी मौजूद हैं, जबकि कुंदन-मोती जड़ी राखियां खासतौर पर वरिष्ठ नागरिकों को पसंद आ रही हैं। कुंदन राखी की शुरुआत 200 रुपये से है। वहीं, इस बार बाजार में ड्राई फ्रूट्स से बनी राखियां काफी अनोखी हैं। राखियों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए काजू, पिस्ता, बादाम, इलायची को फूलों का आकार दिया गया है। ऐसी एक राखी की शुरुआती कीमत लगभग 110 है। पूजा की थाली के नए डिजाइन भी उपलब्ध हैं। थाली को पेंटिंग, मिरर वर्क, चितेरा कला से सजाया गया है। छोटे बच्चों की कलाइयों के लिए कठपुतली और एलईडी राखियां भी मौजूद हैं। बाजार में प्री-ऑर्डर पर राखी के विशेष त्योहारी उपहार भी उपलब्ध हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)