मुंबईः राकेश मिश्रा और शिल्पी राज का समर स्पेशल गाना ‘मलाई बरफ’ रिलीज के बाद धमाल मचा रहा है। गाने में दोनों की खूबसूरत केमेस्ट्री दिख रही है, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। गाने ने रिलीज के कुछ दिनों में ही 3 मिलियन व्यूज को पार कर नया रिकाॅर्ड बनाया है।
राकेश मिश्रा का ‘मलाई बरफ’ गाना लोगों को खूब पसंद आ रहा है। इस गाने को शादी व अन्य पार्टियों में भी बजाया जा रहा है। यहां तक कि महिलाओं में भी इस गाने को लेकर क्रेज देखा जा रहा है। राकेश मिश्रा ने यह फिर साबित कर दिया है कि वे भोजपुरी दर्शकों के दिलों के बादशाह हैं।
ये भी पढ़ें..‘फुकरे-3’ के लिए दर्शकों को करना होगा इंतजार, इस दिन रिलीज...
वहीं, जानकारों का मानना है कि यह गाना अभी और धूम मचाएगा। अपने इस गाने की सफलता से अभिभूत राकेश मिश्रा ने फैंस के प्रति आभार जताते हुए कहा कि ‘आप लोगों ने मेरे इस गाने को जितना प्यार दिया है, वह मेरे लिये बहुत अमूल्य है। यह गाना मलाई बरफ आपका ही है, इसे और बड़ा बनाइए।’ सिंगर ने कहा कि ‘दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया से आगे और अच्छा काम करने का प्रोत्साहन मिलता है। भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री लगातार ऊंचाइयों पर जा रहा है। आॅडियंस की वजह से ही सिंगर के गाने हिट होते हैं, इसलिए मैं अपने दर्शकों का दिल से शुक्रिया अदा करता हूं।’
बता दें कि ‘मलाई बरफ’ गाने में राकेश मिश्रा के साथ शिल्पी राज की मधुर आवाज सुनाई दे रही है। वहीं, गाने में सिंगर के साथ पारुल ठाकुर भी नजर आ रही हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)
फीचर्ड
मनोरंजन