प्रदेश उत्तर प्रदेश

Rajya Sabha Bypoll: भाजपा के डॉ. दिनेश शर्मा निर्विरोध निर्वाचित

dinesh-sharma
dinesh-sharma Rajya Sabha Bypoll: लखनऊः उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की रिक्त सीट के लिए हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार डॉ. दिनेश शर्मा निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। डॉ. दिनेश शर्मा विधानसभा में सदस्यता प्रमाण पत्र लेंगे। यह सीट बीजेपी के राज्यसभा सांसद हरद्वार दुबे के निधन के बाद खाली हुई थी। 26 जून को हरद्वार दुबे का निधन हो गया था। राज्यसभा सदस्य के रूप में उनका कार्यकाल नवंबर, 2026 तक था। चुनाव आयोग ने इस सीट पर चुनाव के लिए 29 अगस्त को ही अधिसूचना जारी कर दी थी। डॉ. दिनेश शर्मा ने 5 सितंबर को बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी की मौजूदगी में डॉ. दिनेश शर्मा ने नामांकन दाखिल किया था। चूंकि उनके खिलाफ किसी और ने नामांकन दाखिल नहीं किया था, इसलिए उन्हें निर्विरोध चुना गया। योगी सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान डॉ. दिनेश शर्मा उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री रह चुके हैं। फिलहाल वह यूपी विधान परिषद के सदस्य हैं और उनका कार्यकाल 30 जनवरी 2027 तक है। ये भी पढ़ें..Bypoll Results 2023: त्रिपुरा-उत्तराखंड में भाजपा की जीत, यूपी समेत तीन...

कितनी संपत्ति के मालिक हैं दिनेश शर्मा

पिछले ढाई साल में डॉ. दिनेश शर्मा की संपत्ति में 21 लाख रुपये से ज्यादा का इजाफा हुआ है। मंगलवार को राज्यसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में उन्होंने जो हलफनामा दिया, उसमें उनकी और उनकी पत्नी की कुल चल-अचल संपत्ति 4.41 करोड़ रुपये से ज्यादा है। वहीं, जनवरी 2021 में हुए विधान परिषद चुनाव में उनकी कुल चल-अचल संपत्ति 4.20 करोड़ रुपये थी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)