राजौरीः जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकियों ने भाजपा नेता को निशाना बनाया है। राजौरी जिले में भापजा नेता के घर के बाहर आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया ।जिसकी चपेट में आकर परिवार के पांच सदस्य घायल हो गए है। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया। इस वारदात के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें..जम्मू-कश्मीरः BSF के काफिले पर फिर आतंकी हमला, भुड़भेड़ जारी
पांच लोग घायल
मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी नेता जसवीर सिंह जोकि राजौरी के जवाहर नगर इलाके के खांडी पुल के पास रहते है। रात को परिवार के सदस्य घर के बाहर बैठे हुए थे। तभी हमला हुआ। धमाके के बाद अफरा तफरी का माहौल हो गया। पुलिस की टीम मौके पर आई। घर पर खून बिखरा हुआ था। सूत्रों की माने तो इस हमले में भाजपा नेता के 4 साल के भतीजे की मौत हो गई है।
वहीं इस धमाके की चपेट में आए पांच लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया। यहां पर उनका इलाज चल रहा है। सूत्रों का कहना है कि आतंकियों की तरफ से ग्रेनेड हमला किया गया है।
दो दिन पहले भी भाजपा नेता और उनकी पत्नी की हुई थी हत्या
बता दें कि स्वतंत्रता दिवस को लेकर पूरे प्रदेश में सुरक्षा को कड़ा किया गया है। दो दिन पहले कश्मीर में भाजपा के नेता तथा उनकी पत्नी की हत्या कर दी गई थी। अब इस प्रकार के हमले जम्मू संभाग में भी किए जा रहे है। ताकि दहशत फैलाई जा सके। कुछ दिन पहले ही राजौरी में दो आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया गया था।
ये भी पढ़ें…NIA ने जम्मू-कश्मीर में कई ठिकानों पर की ताबड़तोड़ छापेमारी
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)