प्रदेश उत्तर प्रदेश फीचर्ड राजनीति

सनातन धर्म विवाद को राजनाथ सिंह ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण, बोले-कोई ताकत इसे मिटा नहीं सकती..

rajnath-singh
rajnath-singh लखनऊः रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को सनातन धर्म पर हो रहे विवाद को लेकर विपक्ष पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सनातन का न कोई आदि है और न ही अंत। दुनिया की कोई भी ताकत इसे नष्ट नहीं कर सकती। लखनऊ में एक कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान मीडिया से बात करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस पूरे विवाद को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म ने पूरे विश्व को ’वसुधैव कुटुंबकम’ का संदेश दिया है, यानी पूरा विश्व हमारा परिवार है। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति ऐसी है कि जब हमारी माताएं-बहनें घर में आटा गूंथती हैं और अगर कोई चींटी वहां से गुजरती है तो वह उसे आटे में से एक छोटा सा हिस्सा दे देती हैं। ये भी पढ़ें..25 सितंबर को भोपाल आएंगे PM मोदी, कार्यकर्ता महाकुंभ में BJP... राजनाथ सिंह के मुताबिक सनातन धर्म सनातन है। दुनिया की कोई भी ताकत इसे नष्ट नहीं कर सकती। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज से तीन दिवसीय लखनऊ दौरे पर हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)