राजनांदगांवः छत्तीसगढ़ में गुरुवार एक दर्दनाक हादसे (rajnandgaon accident0 में एक ही परिवार के 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। घटना बीती रात राजनांदगांव-खैरागढ़ रोड पर ठेलकाडीह थानांतर्गत ग्राम सिंगारपुर की है। यहां कार में आग लगने से एक ही परिवार के पांच लोग जिंदा जल गए। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक खैरागढ़ के प्रतिष्ठित व्यापारी परिवार से है, जो शादी समारोह से घर लौट रहा था। इस हादसे में व्यापारी, उसकी पत्नी और तीन बेटियों की जिंदा जलकर मौत हो गयी। हादसे के वक्त सभी शादी समारोह से घर लौट रहे थे।
ये भी पढ़ें..द्वारचार के समय भरभराकर गिरा छज्जा, बच्ची समेत दो की मौत, कई लोग घायल
खबर के मुताबिक मृतक परिवार खैरागढ़ का रहने वाला था। हादसे में खैरागढ़ नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी कोचर परिवार के सुभाष कोचर, कांति देवी कोचर, भावना (रानी) कोचर, कुमारी वृद्धि (गोलू) कोचर और कुमारी पूजा कोचर कार से बालोद से वापस लौट रही थी। रात 2 बजे के आसपास सिंगारपुर के गणेश मंदिर के पास कार एक पुलिया से टकरा गयी और फिर उसमें भीषण आग लग गयी।
थाना ठेलकाडीह व एसडीओपी खैरागढ़ रात में घटना (rajnandgaon accident) की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे। राजनांदगांव एसपी संतोष सिंह ने बताया की पुलिस और फॉरेंसिक टीम घटना की जांच में लगी है। एसपी ने बताया की प्रथम दृष्टिया हादसा कार के पलटने के बाद आग लगने से होना प्रतीत हो रहा है। फिलहाल घटना की जांच की जा रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)