मुंबईः फिल्म अभिनेता राजकुमार राव की एक और नई फिल्म का ऐलान बुधवार को हो गया है। राजकुमार राव जल्द ही अनुभव सिन्हा की फिल्म में नजर आएंगे। इस फिल्म का टायटल होगा ‘भीड़’। हालांकि, इस फिल्म में अभिनेत्री के नाम पर अभी सस्पेंस बना हुआ है। फिल्म की शूटिंग इसी साल नवम्बर में शुरू होगी। फिल्म को अनुभव सिन्हा के साथ भूषण कुमार मिलकर प्रोड्यूस करेंगे।
RAJKUMMAR RAO IN ANUBHAV SINHA'S NEXT FILM 'BHEED'... #AnubhavSinha returns with yet another hard-hitting film, titled #Bheed... Stars #RajkummarRao... Produced by #BhushanKumar and #AnubhavSinha... Starts Nov 2021. pic.twitter.com/yOeN0nJgta
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 14, 2021
भूषण कुमार इससे पहले अनुभव सिन्हा की कई फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुके हैं, जिनमें तुम बिन, तुम बिन 2, आपको पहले भी कही देखा है, थप्पड़ आदि शामिल हैं। वहीं भूषण कुमार अभिनेता राजकुमार राव की फिल्म राब्ता और छलांग को भी प्रोड्यूस कर चुके हैं। यह पहला मौका है जब ये तीनों सितारे किसी फिल्म के लिए साथ में काम कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें-सर्वार्थसिद्धि योग में मनाया जाएगा दशहरा का पर्व, नवीन कार्य का...
‘भीड़’ की विषय-वस्तु एक समसामयिक मुद्दे पर आधारित है। इस फिल्म की शूटिंग यूपी की राजधानी लखनऊ में होगी। फिल्म की शूटिंग अगले महीने से शुरू होने की सम्भावना है। अनुभव सिन्हा की इस फिल्म के अलावा राजकुमार राव फिल्म हम दो हमारे दो और बधाई दो में भी नजर आएंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)