फीचर्ड मनोरंजन

अनुभव सिन्हा की ‘भीड़’ का हिस्सा बने राजकुमार राव, सामाजिक मुद्दे पर आधारित होगी फिल्म

bheed_773

मुंबईः फिल्म अभिनेता राजकुमार राव की एक और नई फिल्म का ऐलान बुधवार को हो गया है। राजकुमार राव जल्द ही अनुभव सिन्हा की फिल्म में नजर आएंगे। इस फिल्म का टायटल होगा ‘भीड़’। हालांकि, इस फिल्म में अभिनेत्री के नाम पर अभी सस्पेंस बना हुआ है। फिल्म की शूटिंग इसी साल नवम्बर में शुरू होगी। फिल्म को अनुभव सिन्हा के साथ भूषण कुमार मिलकर प्रोड्यूस करेंगे।

भूषण कुमार इससे पहले अनुभव सिन्हा की कई फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुके हैं, जिनमें तुम बिन, तुम बिन 2, आपको पहले भी कही देखा है, थप्पड़ आदि शामिल हैं। वहीं भूषण कुमार अभिनेता राजकुमार राव की फिल्म राब्ता और छलांग को भी प्रोड्यूस कर चुके हैं। यह पहला मौका है जब ये तीनों सितारे किसी फिल्म के लिए साथ में काम कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें-सर्वार्थसिद्धि योग में मनाया जाएगा दशहरा का पर्व, नवीन कार्य का...

‘भीड़’ की विषय-वस्तु एक समसामयिक मुद्दे पर आधारित है। इस फिल्म की शूटिंग यूपी की राजधानी लखनऊ में होगी। फिल्म की शूटिंग अगले महीने से शुरू होने की सम्भावना है। अनुभव सिन्हा की इस फिल्म के अलावा राजकुमार राव फिल्म हम दो हमारे दो और बधाई दो में भी नजर आएंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)