देश दिल्ली राजनीति Featured

राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर नेताओं ने किया याद, राहुल बोले- 'आपका सपना पूरा करना मेरी जिम्मेदारी'

rajiv-gandhi-death-anniversary-congress-leaders

Rajiv Gandhi Death Anniversary, नई दिल्लीः  भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्य तिथि पर कांग्रेस के तमाम नेतओं ने उन्हें दुखी मन से याद किया। इस मौके पर उनके बेटे और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पिता को याद करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि भवुक पोस्ट किया। उन्हेंने कहां- आपका सपना पूरा करना मेरी जिम्मेदारी।

राहुल ने किया भावुक पोस्ट

राहुल गांधी ने अपना इमोशनल पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा, ''पापा, आपके सपने, मेरे सपने, आपकी आकांक्षाएं, मेरी जिम्मेदारियां। आपकी यादें, आज और हमेशा,  दिल में सदा।'' राजीव गांधी की पुण्य तिथि पर कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने दिल्ली के वीरभूमि में उन्हें श्रद्धांजलि दी। वीर भूमि पहुंचने वाले कांग्रेस नेताओं में पूर्व वित्त मंत्री पी.चिदंबरम और सचिन पायलट समेत कई कांग्रेस नेता शामिल थे।

खड़गे ने दी  भावभीनी श्रद्धांजलि

राजीव गांधी को याद करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया के जरिए कहा, ''21वीं सदी के आधुनिक भारत के दूरदर्शी, भारतीय सूचना क्रांति के जनक, पंचायती राज सशक्तिकरण के वास्तुकार और शांति और सद्भाव के प्रणेता, पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्ना।” राजीव गांधी जी के बलिदान दिवस पर भावभीनी श्रद्धांजलि। भारत को एक सशक्त एवं शक्तिशाली राष्ट्र बनाने में उनके उल्लेखनीय योगदान को सदैव याद किया जायेगा।

ये भी पढ़ेंः- कंगना बोलीं- दागदार नहीं दमदार सरकार चुनेगा देश, छुट्टी पर जाएंगे ‘राहुल बाबा’

कांग्रेस पार्टी ने राजीव गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, ''देश में संचार क्रांति के जनक, शांति और सद्भाव के प्रणेता, पूर्व प्रधानमंत्री 'भारत रत्न' श्री राजीव गांधी की पुण्य तिथि पर उन्हें शत्-शत् नमन। उन्होंने आधुनिक निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।'' भारत उनकी क्रांतिकारी और दूरदर्शी नीतियों के साथ आपके योगदान को हमेशा याद रखेगा।”

1991 में हुई थी  हत्या

बता दें कि राजीव गांधी 1984 से 1989 तक देश के प्रधानमंत्री रहे। साल 1991 में उनकी हत्या कर दी गई। तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में एक चुनावी रैली के दौरान उनकी हत्या कर दी गई। यहां लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (LTTE) के सदस्यों ने आत्मघाती बम विस्फोट के जरिए राजीव गांधी की हत्या कर दी।

  (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)