Rajiv Gandhi 79th Birth Anniversary: देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज 79वीं जयंती है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत रत्न राजीव गांधी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी। पीएम ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, मैं पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।इसके अलावा दिल्ली में वीरभूमि पर कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी समेत कई नेताओं ने पूर्व पीएम राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इससे पहले कांग्रेस ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपने आधिकारिक अकाउंट पर पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, राजीव गांधी 21वीं सदी के भारत के सर्वोत्कृष्ट वास्तुकार थे, उनकी दूरदृष्टि ने भारतीय राजनीति पर एक अमिट छाप छोड़ी। पार्टी ने लिखा, “भारत के सबसे युवा प्रधानमंत्री को हमारी हार्दिक श्रद्धांजलि, जिन्होंने देश को हमेशा के लिए बदल दिया।”
ये भी पढ़ें..Rajiv Gandhi: पूर्व PM राजीव गांधी की 79वीं जयंती पर सोनिया-खड़गे ने दी श्रद्धांजलि, प्रियंका भी रहीं मौजूद
20 अगस्त 1944 को हुआ था राजीव गांधी का जन्म
राजीव गांधी भारत के सबसे पहले युवा प्रधानमंत्री भी थे, जिनकी 21 मई, 1991 को तमिलनाडु में निर्मम हत्या कर दी गई थी। देश में पीएम के तौर पर राजीव गांधी को काफी पसंद किया जाता था। आज भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर पूरा देश उन्हें याद कर रहा है।
इस मौके पर देश भर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। राजीव गांधी (
Rajiv Gandhi) का जन्म 20 अगस्त 1944 को हुआ था। 1991 में एक चुनावी रैली में बम विस्फोट में उनकी हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। उनकी हत्या श्रीलंका स्थित सशस्त्र तमिल अलगाववादी संगठन लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (एलएलटीई) द्वारा की गई थी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)