Rajnikanth Met Akhilesh Yadav: लखनऊ: फिल्म स्टार रजनीकांत ने रविवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से उनके लखनऊ स्थित आवास पर मुलाकात की। वहां पहुंचकर रजनीकांत ने सबसे पहले सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस मुलाकात की कुछ तस्वीरें अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
अखिलेश ने ट्विटर पर लिखा कि जब दिल मिलते हैं तो लोग गले मिलते हैं। मैसूर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान रजनीकांत को स्क्रीन पर देखकर जो खुशी होती थी, वह आज भी बरकरार है। हम नौ साल पहले व्यक्तिगत रूप से मिले थे और तब से दोस्त हैं। वहीं रजनीकांत ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, ’मैं 9 साल पहले मुंबई में एक कार्यक्रम में सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मिला था और तब से हम दोस्त हैं, हम फोन पर बात करते हैं। 5 साल पहले जब मैं यहां शूटिंग के लिए आया था लेकिन मेरी उनसे मुलाकात नहीं हो पाई थी, अब वह यहां हैं तो मेरी उनसे मुलाकात हुई।
ये भी पढ़ें..बंगाल में शार्क के मांस का अवैध कारोबार, छापेमारी में पकड़ी...
गौरतलब है कि अभिनेता रजनीकांत अपनी फिल्म ’जेलर’ के प्रमोशन के लिए लखनऊ में हैं। शनिवार को उन्होंने उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। सुपरस्टार रजनीकांत ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इस दौरान नोएडा में बन रही फिल्म सिटी को लेकर भी चर्चा हुई है। फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रजनीकांत के साथ जेलर फिल्म देखी थी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)