जोधपुरः सरकारी ठेके लेकर अपना गुजारा करने वाले एक शख्स को उसके ही मामा ने धोखाधड़ी का शिकार बनाकर फंसा लिया। उसके खाते में 21 करोड़ का ट्रांजेक्शन करवा दिया। उनकी आंख तब खुली जब बैक एंड साइबर पुलिस स्टेशन जैसलमेर से फोन आया। पीड़िता ने अब अपने वकील के माध्यम से पुलिस को इसकी सूचना दी है। जिसकी अग्रिम जांच शुरू कर दी गई है.
दरअसल, निंबा निंबाडी लॉ यूनिवर्सिटी के सामने रहने वाले त्रिभुवन सिंह पुत्र भोम सिंह की ओर से मामला दर्ज कराया गया है। बताया गया कि वह सरकारी ठेके लेकर अपने परिवार का गुजारा करता है। वह जून माह में जयपुर जगतपुरा वेदांता हाइट्स कंपनी में गया था। वहां उसकी मुलाकात उसके मामा धोलियानाडा तिंवरी निवासी भवानी सिंह से हुई। जिसने कहा कि उसके खाते में राशि आने वाली है। अगर वह अपने चालू खाते में पैसा जमा कर दे तो उसका काम हो जायेगा।
ये भी पढ़ें..दिल्ली से पकड़ा गया गुरुपतवंत सिंह पन्नू का गुर्गा, लगे हैं ये आरोप
इसके लिए उनके मामा भवानी सिंह ने उनके खाते में 2 करोड़ रुपये के लेनदेन की जानकारी भी दी थी। शिकायतकर्ता को खाते में पैसे जमा करने के लिए कमीशन देने के लिए भी कहा गया था। इस पर सहमति जताने पर भवानी सिंह ने रातानाडा इलाके में एक निजी बैंक में परिवादी का बैंक खाता खुलवा दिया। जहां जान-पहचान के चलते दो लाख देकर खाता खुलवाया।