टोंकः राजस्थान के टोंक जिले में नेशनल हाईवे पर गुरुवार सुबह हुए एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आने से तेज रफ्तार वैन सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुस गई, जिस कारण ये हादसा हो गया। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने वैन में फंसे लोगों को बाहर निकाला। हादसा सुबह साढ़े चार बजे टोंक जिले के देवली से गुजर रहे नेशनल हाईवे पर देवड़ावास के पास हुआ। हादसा इतना भीषण था की वैन के परखच्चे उड़ गए।
ये भी पढ़ें..Summer Dresses 2023: वॉर्डरोब में शामिल करें फ्लोरल पैटर्न, गर्मियों में बने रहेंगे फैशनेबल
पुलिस के अनुसार हादसे में पति-पत्नी और पति के भाई के साथ ड्राइवर की मौत हो गई। मृतकों की पहचान देवली के श्याम नगर निवासी ईशु शर्मा (40),मनीष शर्मा, अमित शर्मा (40) और अजमेर के नसीराबाद के रामसर थाना के रहने वाला वैन ड्राइवर रवि (26) के रूप में हुई है। रवि वैन चलाता था। वहीं मनीष की बेटी दीपाली (22), अंशुल जैन (27) और निक्की उर्फ निकेश (35) घायल हो गए।
हादसे की सूचना मिलने पर देवली उप अधीक्षक सुरेश कुमार समेत घाड़ और दूनी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला गया। पुलिस ने बताया कि हादसा सुबह करीब 4:30 बजे करीब देवड़ावास स्थित कृष्णा होटल के पास हुआ। वैन सवार टोंक की ओर से देवली आ रहे थे। इस बीच सामने चल रहे कंटेनर से उनकी वैन भिड़ गई। पुलिस के अनुसार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि, एक घायल ने टोंक अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। ये लोग खाटू श्याम जी के दर्शन कर वापस लौट रहे थे। इस वैन में 7 लोग सवार थे। इनमें से कई लोगों के पास कोई परिचय पत्र नहीं मिला।