प्रदेश राजस्थान करियर

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्डः फायरमैन और असिस्टेंट फायर ऑफिसर भर्ती की आवेदन तिथि बढ़ी

rscb

जयपुरः राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने फायरमैन और असिस्टेंट फायर ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन की तारीख 16 अक्टूबर तक बढ़ा दिया है। अब अभ्यर्थी सात अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक 629 पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे। बोर्ड ने दोनों भर्ती परीक्षाओं का सिलेबस भी जारी कर दिया है।

बोर्ड ने फायरमैन और असिस्टेंट फायर ऑफिसर के कुल 629 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसमें 600 पदों पर फायरमैन लियेे जाएंगे, जबकि 29 पदों पर असिस्टेंट फायर ऑफिसर की भर्ती होगी। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया दस अगस्त से शुरू हुई थी। अब आवेदन की तारीख 16 अक्टूबर तक तक बढ़ा दी है।

यह भी पढ़ें-राहुल गांधी के लखनऊ पहुंचते ही रिहा हुईं प्रियंका गांधी, अब...

उल्लेखनीय है कि फायरमैन और असिस्टेंट फायर ऑफिसर की भर्ती में सामान्य अभ्यर्थी को लिखित परीक्षा में न्यूनतम 33 फीसदी नंबर लाने पर ही फिजिकल और प्रैक्टिकल के लिए क्वालिफाइड माना जाएगा। अनुसूचित जाति और जनजाति के परीक्षार्थियों के लिए 28 प्रतिशत अंक लाने अनिवार्य होंगे। फिजिकल और प्रैक्टिकल के लिए कैटेगरी वाइज कट ऑफ लिस्ट जारी की जाएगी। अभ्यर्थियों को निर्धारित अंक प्राप्त करने पर शारीरिक और प्रायोगिक परीक्षा में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)