फीचर्ड राजस्थान

Rajasthan: सीकर में भीषण सड़क हादसा, मृतकों की संख्या पहुंची 10, CM गहलोत ने जताया दुख

road-accident-n-sikar-Rajasthan

सीकरः राजस्थान के सीकर जिले के खण्डेला थाना क्षेत्र में पलसाना-खण्डेला सड़क मार्ग पर रविवार शाम हुई दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 10 पहुंच गई है। जबकि में पांच लोग घायल हुए हैं। गम्भीर घायल तीन लोगों को पहले सीकर के श्रीकल्याण चिकित्सालय और बाद में जयपुर रेफर किया गया। हादसे पर राज्यपाल कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संवेदना व्यक्त की है।

ये भी पढ़ें..J&K: राजौरी में आधार कार्ड देखने के बाद हिन्दू परिवारों पर आतंकी हमला, 4 की मौत, 7 घायल

खंडेला थाना अधिकारी सोहनलाल के अनुसार पलसाना-खण्डेला सड़क मार्ग पर माजी साहब की ढाणी के पास एक पिकअप बाइक से टकराने के बाद बेकाबू होकर सामने से आ रहे ट्रक से जा भिड़ीं। इस हादसे में मौके पर ही नौ लोगों की मौत हो गई। मृतकों में बाइक सवार पति-पत्नी और पिकअप सवार सात लोग शामिल हैं।

पुलिस के अनुसार हादसे में पिकअप सवार, विजय (27) वर्ष पुत्र कैलाश खटीक निवासी सामोद, अजय (20) पुत्र कैलाश खटीक,रेखा (22) पत्नी कैलाश खटीक, आरव उर्फ गोलू (2) पुत्र राकेश कुमार, अरविंद (23) पुत्र प्रदीप रेगर, पूनम (26) पत्नी संजय खटीक, राधादेवी (25) पत्नी विजय कुमार, अनुराधा (25) पत्नी राकेश कुमार और बाइक सवार बीरबल (50) पुत्र लक्ष्मण गुर्जर निवासी सुंदरपुरा रानौली सीकर, बीरबल की पत्नी जानकी देवी (45) की मौत हो गई। राज्यपाल कलराज मिश्र ने संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगतों की आत्मा की शांति और उनके परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीकर के खंडेला क्षेत्र में पलसाना-खंडेला मार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में 10 लोगों की मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कठिन घड़ी में उनकी गहरी संवेदनाएं मृतकों के शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करने और सड़क दुर्घटना में घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की।

सीकर पुलिस के अनुसार चौंमू सामौद से पिकअप में सवार करीब 20 लोग खण्डेला में गणेश धाम मंदिर दर्शन कर लौट रहे थे। हादसे की सूचना के बाद सांसद सुमेधानंद सरस्वती और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया घायलों से मिलने श्रीकल्याण चिकित्साल सीकर पहुंचे थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)