जयपुर: राजस्थान के झालावाड़ जिले में एक सड़क हादसे में शादी समारोह से लौट रहे नौ लोगों की मौत हो गई। जिस वैन में वे यात्रा कर रहे थे वह एक ट्रक से टकरा गई। वैन में 10 लोग सवार थे और वे मध्य प्रदेश के डूंगरी (खिलचीपुर) में एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे।
सुबह तीन बजे हुआ हादसा
यह हादसा आज सुबह 3 बजे जिले के अकलेरा थाना क्षेत्र में भोपाल रोड पर हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वैन में फंसे घायलों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। अकलेरा थाने के इंस्पेक्टर संदीप विश्नोई ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। इंस्पेक्टर ने कहा, "हॉस्पिटल ले जाए गए 10 घायलों में से 9 को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि एक का इलाज किया जा रहा है। वह खतरे से बाहर है।"
यह भी पढ़ेंः-सीएम योगी ने कहा- वोट में बदल रहा लोगों का उत्साह, फिर बनेगी एनडीए की सरकार
ट्रक से टकराई वैन
विश्नोई ने बताया, शुक्रवार को अकलेरा कस्बे से एक बारात मध्य प्रदेश के खिलचीपुर इलाके में गई थी। वैन में सवार 10 लोग शनिवार देर रात एक शादी समारोह से लौट रहे थे। इसी दौरान एनएच-52 पर अकलेरा के पास उनकी वैन एक ट्रक से टकरा गई। मृतकों में से सात एक ही गांव के थे और उनका अंतिम संस्कार रविवार को किया गया।
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मौतों पर दुख जताया है। उन्होंने कहा, "दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना की खबर सुनकर मेरा दिल टूट गया है। मैं मृतकों की आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना करती हूं।" उन्होंने कहा, "शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इस कठिन समय में हम आपके साथ हैं।"