फीचर्ड राजस्थान

Rajasthan: रामदेवरा जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को डंपर ने मारी टक्कर, 7 की मौत

Rajasthan-Ramdeva

पालीः राजस्थान में पाली जिले के सुमेरपुर स्थित शिवंगज-सिरोही सड़क मार्ग पर शुक्रवार की रात जैसलमेर के रामदेवरा दर्शन करने जा रहे जातरुओं (श्रद्धालुओं) से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को एक डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि 20 से अधिक घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से घायलों को शिवगंज (सिरोही) और सुमेरपुर (पाली) सीएचसी में भर्ती कराया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला से शोक जताया है।

ये भी पढ़ें..Janmashtami: बांके बिहारी मंदिर में आरती के दौरान बड़ा हादसा, दो की मौत, कई घायल

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया कि राजस्थान के पाली में हुआ हादसा दिल दहला देने वाला है। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। इसके अलावा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनियां एवं सिरोही विधायक संयम लोढ़ा ने ट्वीट कर संवेदना प्रकट की है। हादसा शुक्रवार रात करीब पौने नौ बजे पाली जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के शिवगंज-सिरोही बाईपास पर हुआ। ट्रॉली में करीब 25 लोग सवार थे। ट्रैक्टर-ट्रॉली सिरोही की ओर से आ रही थी। हादसा इतना भीषण था कि ट्रॉली में सवार सभी जातरू उछलकर सड़क पर जा गिरे।

https://twitter.com/PMOIndia/status/1560685412317908992?s=20&t=m6TL5VCOstv-RUbrfTm5Kw

सीओ सुमेरपुर रजत विश्नोई ने बताया कि शुक्रवार सुबह सुमेरपुर हाईवे पर एक हादसा हो गया था। इस हादसे में एक चालक की मौत हो गई थी। इस दौरान हाईवे पर जाम लग गया था। ऐसे में इस हाईवे को वन-वे किया हुआ था। इसी हाईवे पर रात में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में जातरू सवार होकर अम्बाजी गुजरात से रामदेवरा जा रहे थे। ट्रॉली में 25 से अधिक जातरू सवार थे। श्रद्धालुओं को सामने से आ रहे एक ट्रेलर ने टक्कर मार दी। हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत हुई जबकि 20 से ज्यादा घायल हो गए हैं। इनमें सुमेरपुर हॉस्पिटल में तीन, भगवान महावीर हॉस्पिटल में छह घायल भर्ती हैं जबकि दो घायलों को पाली रेफर किया गया है।

उन्होंने बताया कि शिवगंज और सुमेरपुर के मृतकों की डबल गिनती होने से पहले सात मौतों का आंकड़ा सामने आया था। जब पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे तो चार मृतकों की पुष्टि हुई है। सभी जातरू गुजरात के बनासकांठा जिले के हैं। इनमें से अधिकतर कुकड़ी गांव के है। हादसे की सूचना के बाद सिरोही कलेक्टर डॉ. भंवर लाल, एसपी ममता गुप्ता, पाली कलेक्टर नमित मेहता, एसपी डॉ. गगनदीप सिंगला, सिरोही विधायक संयम लोढ़ा मौके पर पहुंचे हैं। अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है। मौके पर घायलों की चीख-पुकार मची हुई है।

हादसे को लेकर सिरोही विधायक लोढ़ा ने भी मौके पर पहुंचते ही हादसे में आठ लोगों के मौत को लेकर ट्वीट किया। बाद में बाली के एएसपी बृजेश सोनी ने इस गफलत को सुधारा और हादसे में चार लोगों के मौत की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि शिवगंज और सुमेरपुर के मृतकों की डबल गिनती होने से पहले सात मौतों का आंकड़ा सामने आया था। जब पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे तो चार मौतों की पुष्टि हुई है।

उल्लेखनीय है कि बीते रविवार को भी पाली जिले के रोहट थानाक्षेत्र में एक सड़क हादसे में पांच रामदेवरा जातरुओं की मौत हुई थी। भीलवाड़ा जिले के रायपुर थाना क्षेत्र के खेमणा गांव निवासी पप्पू पुत्र हीरालाल भील अपने साथियों के साथ भीलवाड़ा से पैदल रामदेवरा जा रहे थे। गुजरे रविवार की देर रात ये लोग रोहट थाना क्षेत्र के मुकनपुरा गांव की सरहद पार कर रहे थे, तभी पीछे से आ रहे ट्रेलर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)