Rajasthan CM, जयपुरः राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज शुक्रवार को दो उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी व प्रेमचंद बैरवा के साथ शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत तमाम दिग्गज शामिल होंगे।
इसके अलावा भजनलाल शर्मा के शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व सीएम अशोक गहलोत भी मौजूद रहेंगे। राजस्थान में नए सीएम के शपथ ग्रहण का समय में कुछ बदललाव किया गया । भजन लाल शर्मा अब 12 बजे की बजाए 1:04 बजे सीएम पद की शपथ लेंगे। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन में देरी के कारण कार्यक्रम में बदलाव किया गया है।
जन्मदिन पर लेंगे सीएम पद की शपथ
बता दें कि आज का दिन भजनलाल के काफी खास है, क्योंकि आज ही उनका जन्मदिन है। वह 56 साल के हैं। अपने जन्मदिन के मौके पर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले वह पहले मुख्यमंत्री होंगे। भजनलाल शर्मा राजस्थान के 16वें मुख्यमंत्री बनेंगे। वहीं शपथ लेने से पहले भजनलाल जयपुर के गोविंद देव मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की और फिर घर पर अपने माता-पिता के पैर धोकर उनसे आशीर्वाद लिया।ये भी पढ़ें..CM योगी ने बाबा कालभैरव के दरबार में लगाई हाजिरी, तमिल संगमम कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा#WATCH राजस्थान के मनोनीत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज शपथ ग्रहण समारोह से पहले अपने पिता का आशीर्वाद लिया। pic.twitter.com/m9zksD5TfP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 15, 2023