जयपुरः सोशल मीडियो पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति को अखबार पढ़ते समय दिल का दौरा पड़ता दिख रहा है। बाद में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। मामला राजस्थान के जयपुर का है। यहां पचपदरा निवासी 61 वर्षीय दिलीप कुमार मदनी कपड़ा व्यवसायी हैं। चार नवम्बर को वह एक सामाजिक कार्यक्रम के लिए सूरत से बाड़मेर आए थे। 5 नवम्बर को सुबह करीब 10 बजे बालोतरा के नयापुरा मोहल्ले में उनके दांत में दर्द हुआ और वह एक क्लिनिक गए।
ये भी पढ़ें..न्यायमूर्ति अभिजीत गंगोपाध्याय के अपील पर अमल नहीं, अवैध शिक्षकों ने नहीं दिया इस्तीफा
बाहर वेटिंग रूम में बैठकर अखबार पढ़ रहे थे। तभी अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और वह गिर पड़े। आदमी के गिरने की आवाज सुनकर रिसेप्शन पर बैठी लड़की उसकी मदद करती नजर आ रही है। डॉक्टर और दो से तीन अन्य भी उनकी मदद के लिए आए जिसके बाद उन्हें बालोतरा के नाहटा अस्पताल भेजा गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पीड़ित के भाई महेंद्र मदनी ने एक बयान में कहा कि दिलीप पूरी तरह स्वस्थ थे। शव का पोस्टमार्टम किए बिना ही 5 नवम्बर को अंतिम संस्कार कर दिया गया।
अचानक क्यों हो रही है मौत ?
आए दिन आ रही इस घटनाओं के बारे में डॉ जैन बताते हैं कि स्वस्थ दिख रहे व्यक्ति की भी अचानक मौत होने की वजह सडन कार्डियक अरेस्ट है। ये हार्ट की एक ऐसी बीमारी है। जो संभलने का मौका भी नहीं देती है। जो लोग जिम में बैठे हुए या फिर डांस और एक्सरसाइज करते समय जान गंवा रहे हैं उनकी मौत का कारण सडन कार्डियक अरेस्ट है, हालांकि आम लोगों को इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती है। इसलिए इस समस्या को लोग हार्ट अटैक मान लेते हैं, जबकि सडन कार्डियक अरेस्ट हार्ट अटैक से कई गुना खतरनाक है और इसमें मौत होने की आशंका भी ज्यादा रहती है। इसके लक्षण भी आसानी से पता नहीं चलते हैं।
इन लक्षणों पर ध्यान दें
सांस फूलना
बैचेनी महसूस करना
बाएं जबड़े में दर्द
पसीना आना
बाएं हाथ और कंधे में दर्दछाती में दर्द जो गैस की दवा लेकर भी ठीक ना हो
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)