उदयपुरः राजस्थान के उदयपुर में रविवार देर रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो गम्भीर रुप से घायल हो गए। यह हादसा चित्तौड़गढ़ के मंगलवाड़ थाना क्षेत्र हुआ। घायलों को उपचार के लिए उदयपुर रेफर किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक ये युवक रविवार रात उदयपुर से चित्तौड़गढ़ लौट रहे थे कि रात करीब ढाई तीन बजे राती मंगरी के पास कार का संतुलन बिगड़ गया और कार डिवाइडर से टकराकर पलटते हुए खाई में जा गिरी।
ये भी पढ़ें..न्यू ईयर वेकेशन पर निकले विक्की-कटरीना, एयरपोर्ट पर एक्ट्रेस की इस गलती पर स्टाफ ने टोका
राहगीरों की सूचना पर पुलिस पहुंची और कार को बमुश्किल खाई से बाहर निकाला गया। सभी को चित्तौड़गढ़ जिला अस्पताल ले जाया गया जहां राजगढ़ निवासी 27 वर्षीय सांवरिया पुत्र सत्यनारायण सोमानी, 22 वर्षीय गौरव पुत्र विनय अग्रवाल और 24 वर्षीय रघुनाथ सिंह पुत्र अर्जुन सिंह गहलोत को मृत घोषित कर दिया गया। चंदेरिया की रामप्रसाद पुत्र दिनेश दुदानी और मिठाई मार्केट चित्तौड़गढ़ निवासी ललित पुत्र ओमप्रकाश सुथार उदयपुर रेफर किया गया।
पुलिस ने बताया कि पांचों युवक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता थे। हादसे की सूचना पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्रवणसिंह राव, बजरंग दल पूर्व जिला संयोजक मुकेश नाहटा, छात्र संघ अध्यक्ष भरत मेनारिया सहित बड़ी संख्या में शहरवासी जिला अस्पताल पहुंचे। हादसा इतना भीषण था कि कार बुरी तरह से पिचक गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)