बीकानेरः सीमा सुरक्षा बल (BSF) के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ को आजादी की 77वीं वर्षगांठ पर भारत के राष्ट्रपति द्वारा सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक (पीपीएमडीएस) से सम्मानित किया गया है। अपनी 36 वर्षों की सेवा के दौरान, राठौड़ ने भारत-पाकिस्तान सीमा, भारत-बांग्लादेश सीमा, नक्सल प्रभावित क्षेत्र और संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन, मोज़ाम्बिक (दक्षिण अफ्रीका) में अपनी सर्वश्रेष्ठ सेवाएँ प्रदान की हैं और उन्हें समय-समय पर बीएसएफ और अन्य सुरक्षा प्रदान की गई है। समय। कई बार एजेंसियों द्वारा विभिन्न पदकों से सम्मानित किया जा चुका है।
DIG पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने न केवल अपनी वीरता और प्रतिकूलताओं का सामना करते हुए जीत हासिल की है, बल्कि बलिदान और कड़ी मेहनत के माध्यम से अपने देश के हित में अपना सर्वोच्च योगदान भी साबित किया है। इस अवसर पर सम्मानित होने से राठौड़ के समर्पित उद्देश्यों के प्रति संकल्प और मजबूत हुआ है।
ये भी पढ़ें..पूजा भट्ट को लेकर ये क्या बोल गए इलविश
BSF के बीकानेर सेक्टर के डीआइजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने जुलाई-2020 में क्षेत्रीय मुख्यालय बीएसएफ बीकानेर डीआइजी का पदभार संभाला और अब तक कई सराहनीय कार्य किए हैं। जिसमें बीओपी सांचू को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना, आजादी का अमृत महोत्सव के तहत जनभागीदारी के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करना तथा कोविड महामारी के दौरान बीकानेरवासियों के लिए निःशुल्क चिकित्सा शिविर एवं चिकित्सा अधिकारी उपलब्ध कराना उत्कृष्ट कार्य किया है। राठौड़ मूलतः बीकानेर का गौरव हैं और वर्तमान में भारत के नंबर वन पुलिस गोल्फर एवं अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त गोल्फर हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)
राजस्थान