फीचर्ड राजस्थान क्राइम

Rajasthan: 25 लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया घूसखोर पटवारी

rupee
बोनस

जोधपुरः भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) जोधपुर की टीम ने बुधवार की सुबह भ्रष्टचार की बडी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक पटवारी को 25.21 लाख की रिश्वत लिए जाने के आरोप में पकडा है। उसके रहवासीय मकान से तलाशी में भी 3 लाख 44 हजार 500 रुपए की नगदी मिली है। जिसे सीज किया गया है। दोपहर तक एसीबी की कार्रवाई जारी थी। दस्तावेजों भी खंगाला जा रहा है। पहले पटवारी की तरफ से जमीन की मांग की गई थी। जमीन नहीं दिए जाने पर रुपए लिए गए।

ये भी पढ़ें..बालिका जन्म को प्रोत्साहित करने के लिए 52 लाडली लक्ष्मी पथ व वाटिकाओं का होगा लोकार्पण

ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्ग सिंह ने बताया कि मदेरणा कॉलोनी के रहने वाले परिवादी मनोज ग्वाला ने एसीबी कार्यालय में उपस्थित होकर रिपोर्ट दी कि उनकी 2 बीघा 5 बिस्वा जमीन भदवासिया, पूंजला क्षेत्र में है। इस जमीन का नक्शा और अन्य दस्तावेज लेने के लिए वह मंगरा पूंजला पटवार हलके में कार्यरत पटवारी बीरबलराम से मुलाकात की थी। परिवादी ने बताया कि जब यह जमीन ली गई तब इसका म्यूटेशन भरने के नाम पर पटवारी ने 50 हजार रुपए लिए थे। इसके बाद पटवारी ने परिवादी से 2 बीघा जमीन के बेचान के बदले प्लॉट मांगा था। परिवादी ने बताया कि पटवारी ने मंगरा पूंजला में 30 गुणा 60 का प्लॉट मांगा था। जब उसने प्लॉट देने से मना कर दिया तो उसकी कीमत की 25 लाख 80 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। इसके बाद वह एसीबी पहुंचा और शिकायत दी।

दस्तावेज के लिए मांगे थे 25.80 लाख

ब्यूरो के एएसपी डॉ राजपुरोहित ने बताया कि आज सुबह एसीबी ने 21 हजार रुपए और 25 लाख रुपए के डमी नोट देकर परिवादी को मंगरा पूंजला भेजा। यहां जैसे ही पटवारी ने रिश्वत के रुपए लिए उसे रंगे हाथ गिरफ्तार किया। एएसपी राजपुरोहित के अनुसार दस्तावेजों के लिए 25 लाख 80 हजार रुपए पटवारी ने मांगे थे। इसके बाद 25 लाख 21 हजार में सौदा तय हुआ। इसके बाद बुधवार सुबह माता का थान क्षेत्र में रामसागर चौराहे के समीप रिश्वत लेते पटवारी को रंगे हाथों एसीबी ने गिरफ्तार कर लिया। पटवारी ओसियां के पास भाखरी गांव का रहने वाला है। यह भी पता लगा कि परिवादी अपनी किसी जमीन को बेचने वाला है और बडा फायदा होने वाला है। तब पटवारी ने उससे रिश्वत में पहले प्लॉट फिर रुपए फाइनल किए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)