फीचर्ड राजस्थान क्राइम

हथियारों से लैस बदमाशों ने परिवार पर किया जानलेवा हमला, दो बाइकों में लगाई आग

bhilwada-attick

भीलवाड़ाः राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में शाहपुरा पंचायत समिति के मुंडेता गांव में एक दर्जन से ज्यादा लोगों ने फिल्मी स्टाइल में हथियारों से लैस होकर गुरुवार रात को एक घर पर हमला कर दिया। घर में सो रहे पिता और उसके दो बेटों को बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया। बाद में बदमाशों ने घर के आगे खड़ी दो बाइकों को भी जला दिया।

उल्लेखनीय है कि हमला करने वाले आरोपितों व पीड़ित परिवार के एक बेटे के बीच दो माह पहले भी झगड़ा हुआ था। उस झगड़े के बाद पीड़ित परिवार का बेटा बुधवार को ही जमानत पर बाहर आया था। इस घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है। इस घटनाक्रम के करीब दो घंटे बाद कोटड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया।

ये भी पढ़ें..Shraddha murder case: श्रद्धा मर्डर केस में सबूत तलाशने पुलिस के साथ जंगल पहुंची फॉरेंसिक टीम

कोटड़ी थाना प्रभारी खिंवराज गुर्जर ने बताया कि मुडेती निवासी सुखदेव पुत्र कालू लोहार ने शुक्रवार को थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उसने रिपोर्ट में बताया कि रात को 12 बजे के करीब सुखदेव, उसके पिता कालू लोहार व भाई नारायण अपने घर पर ही सो रहे थे। इस दौरान महेंद्र पिता लादू गुर्जर, महावीर नाथू गुर्जर, यादराम गुर्जर, बद्रीलाल भैरू गुर्जर, शैतान रामलाल गुर्जर सहित 10-15 लोगों ने लकड़ियों व कुल्हाड़ी से कातिलाना हमला किया। हमले में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। बदमाशों ने इनके घर के आगे खड़ी दो बाइक को भी जला दिया। पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

सुखदेव ने बताया कि आरोपित पक्ष का एक युवक व उसका भाई नारायण के बीच दो माह पहले शराब के ठेके के बाहर कहासुनी हो गई थी। इस मामले में आरोपित पक्ष ने नारायण पर मामला भी दर्ज करवा दिया था। 9 दिन पहले ही पुलिस ने नारायण को इस मामले में गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया था। बुधवार को ही नारायण की जमानत हुई थी।

पीड़ित परिवार की महिलाओं ने बताया कि आरोपितों ने गांव में दहशत फैला रखी है। पहले भी वह कई लोगों पर इसी तरह से हमला कर चुके है। रात को जब यह उनके घर के लोगों को पीट रहे थे तो एक भी ग्रामीण मदद के लिए नहीं आया। उसके जाने के बाद ही ग्रामीणों ने उनकी मदद की। पीड़ित परिवार का कहना था कि आरोपियों द्वारा काफी दिनों से उन्हें परेशान किया जा रहा था। परिवार को इस हमले का पहले से डर था। इसको लेकर उन्होंने थाने में शिकायत भी की थी। लेकिन पुलिस की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया गया।

कोटड़ी पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि बदमाशों का पता लगाया जा रहा है। पुलिस ने धारा 307 व 498 के अंर्तगत 10 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। कोटड़ी के पुलिस उपाधीक्षक पवन भदौरिया ने बताया कि बदमाशों की धरपकड़ के लिए दबिश दी जा रही है। अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)