फीचर्ड राजस्थान

दर्दनाक ! खौलते तेल की कड़ाही में गिरी मासूम, तड़प-तड़प कर तोड़ा दम

death-innocent-girl
innocent-girl-death भीलवाड़ाः राजस्थान के भीलवाड़ा (Bhilwara) जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां पारोली थाना क्षेत्र के धनवाड़ा गांव में चार साल की मासूम बच्ची खेलते-खेलते खौलते तेल की कड़ाही में गिर गई। कुछ ही सेकेंड में मासूम का शरीर 80 फीसदी तक जल गया। जिसके बाद मासूम बच्चे को तुरंत उदयपुर के महाराणा भूपाल अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सोमवार को मृतक का दाह संस्कार किया गया। इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। बता दें कि पारोली थाना क्षेत्र के धनवाड़ा गांव में शनिवार को शरद पूर्णिमा पर ढाबा संचालक भागचंद धाकड़ के यहां सामाजिक कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम में रसोई का काम करने के लिए पारोली निवासी काली देवी अपनी 4 साल की बेटी निधि को हलवाई के साथ लेकर गई थी। काली देवी पूड़ी बेल रही थीं और पास ही एक बड़ी कड़ाही में पूड़ी तलने के लिए 15 से 20 लीटर तेल खौल रहा था। ये भी पढ़ें..प्रेम-प्रसंग में गई महिला सिपाही की जान ! हत्यारे पति ने सरेंडर कर किया सनसनीखेज खुलासा

खेलते हुए कड़ाही में गिरी

इसी दौरान पास में खेल रही निधि अचानक खौलते तेल में गिर गयी। जैसे ही बच्ची तेल में गिरी, वहां मौजूद लोगों ने तुरंत उसे बाहर निकाल लिया, लेकिन निधि का शरीर 80 फीसदी तक जल गया। उसके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जल चुकी थी और छूने से ही छूट रही थी। लोग उसे तुरंत अस्पताल ले गए, जहां से उसे उदयपुर के महाराणा भूपाल (एमबी) अस्पताल रेफर कर दिया गया। रविवार देर शाम उपचार के दौरान निधि की मौत हो गई।

हादसे के बाद गांव में शोक की लहर

खौलते तेल में गिरने से 4 साल की निधि का पूरा शरीर फफोले से भर गया। जिसने भी उसकी हालत देखी वो हैरान रह गया। एमबी हॉस्पिटल में करीब 20 घंटे तक उनका इलाज चला, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। निधि अपने माता-पिता की इकलौती बेटी थी। निधि ने इसी साल स्कूल में एडमिशन लिया था और केजी 1 में पढ़ रही थी। इस हादसे के बाद गांव में शोक की लहर है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)