जयपुर : देश में कोरोना मामलों की संख्या के मामले में राजस्थान दसवें नंबर पर है। राज्य में इसी महीने कुल संक्रमित केसों की संख्या तेरह लाख के पार हुई। राज्य में पिछले सवा दो साल में तेरह लाख आठ हजार दो सौ अठासी मामले मिल चुके हैं, जबकि 9 हजार 625 मरीजों की मौत हो चुकी है। राजस्थान के अलावा 13 लाख से ज्यादा केस वाली सूची में सबसे ऊपर महाराष्ट्र है। इसके बाद केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, वेस्ट बंगाल, दिल्ली और उड़ीसा हैं।
ये भी पढ़ें..सीबीआई 30 अगस्त को करेगी मनीष सिसोदिया के बैंक लॉकर की…
राजस्थान में कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे है। अगस्त में अब तक राज्य में 14 हजार से ज्यादा संक्रमित मिले हैं। 45 लोगों की मौत हो चुकी है। जुलाई की तुलना में अगस्त में पॉजिटिव केस 140 फीसदी ज्यादा हैं। मौतों के मामलों में तीन गुना बढ़ोतरी हुई है। चिकित्सा विभाग राजस्थान की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार महामारी अभी खत्म नहीं हुई है और लोग लापरवाही पर उतर आए हैं। हालांकि पिछले एक सप्ताह में कोरोना के नए मामलों में थोड़ी कमी दिखी है और साप्ताहिक औसत पॉजिटिविटी रेट 3.5 फीसदी से गिरकर 2.27 फीसदी तक आ गई, लेकिन अब भी जयपुर समेत अन्य शहरों में नए मामले सामने आ रहे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना केस बढ़ने के पीछे कारण बारिश के मौसम में होने वाली नमी है। इसके अलावा दूसरा बड़ा कारण लोगों का मास्क पहनने की आदत छोड़ना है। लोग अब हॉस्पिटल या अन्य दूसरी जगह जहां कोरोना फैलने के सबसे ज्यादा चांस होते है, वहां भी मास्क लगाकर नहीं आ रहे। जानलेवा लापरवाही बरत रहे हैं।
राजस्थान में इस महीने 29 दिन में कुल 14 हजार 11 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि 45 मरीजों की मौत हो गई। जुलाई में 31 दिन के अंदर 5 हजार 837 केस मिले थे, जबकि 15 मरीजों की मौत हुई थी। फरवरी के बाद अब अगस्त ऐसा महीना है जब प्रदेश में कोरोना केसों की संख्या 10 हजार से ऊपर गई है। अगस्त के 29 दिन में जितने नए मामले मिले हैं, उसमें से 33 फीसदी मामले तो केवल अकेले जयपुर जिले से हैं। जयपुर में इस महीने अब तक 4611 मामले मिले हैं और 12 मरीजों की मौत हुई। पिछले महीने जुलाई में जयपुर में 1606 केस आए थे, जबकि तीन मरीजों की मौत हो गई थी।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…