फीचर्ड राजस्थान राजनीति

Rajasthan: चुनाव से पहले कांग्रेस को 'तगड़ा' झटका, दिग्गज नेता ज्योति मिर्धा भाजपा में शामिल

Congress leader Jyoti Mirdha joins BJP
Congress-leader-Jyoti-Mirdha-joins-BJP नई दिल्लीः राजस्थान में विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले ही बीजेपी ने कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए पार्टी की पूर्व लोकसभा सांसद ज्योति मिर्धा को अपनी पार्टी में शामिल कर लिया है। ज्योति मिर्धा (Jyoti Mirdha) सोमवार को दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय मुख्यालय में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी और राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुईं। इसके साथ ही सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी के बेटे और पूर्व कांग्रेस विधायक सवाई सिंह चौधरी भी आज बीजेपी में शामिल हो गए। आपको बता दें कि राजस्थान की राजनीति में मिर्धा (Jyoti Mirdha) परिवार का अपना राजनीतिक कद है, जिसका फायदा कांग्रेस को मिलता रहा है। ज्योति मिर्धा राजस्थान कांग्रेस के दिग्गज जाट नेता नाथूराम मिर्धा की पोती हैं और 2009 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में नागौर सीट जीतकर सांसद भी रह चुकी हैं। ये भी पढ़ें..सुप्रीम कोर्ट की महिला वकील के मर्डर केस में आरोपी पति गिरफ्तार, स्टोर रूम में छुपा था लेकिन 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्हें बीजेपी उम्मीदवार सीआर चौधरी से हार का सामना करना पड़ा और 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्हें बीजेपी समर्थित एनडीए उम्मीदवार राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल से हार का सामना करना पड़ा। माना जा रहा है कि राजस्थान के खासकर जाट मतदाता बहुल लोकसभा क्षेत्र नागौर में जाट समुदाय के मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए बीजेपी ने उन्हें अपनी पार्टी में शामिल किया है ताकि विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाया जा सके। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)