अलवरः जिले के राजगढ़ कस्बे की रैणी पंचायत समिति में दूषित मावे से बनी कुल्फी खाने से 70 से अधिक लोग बीमार हो गए हैं। इनमें बच्चे और बड़े भी शमिल हैं। जिन्हें उपचार के लिए अलग-अगल अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।खुर्द गांव निवासी ग्रामीण लल्लूराम मीणा व हरिओम मीणा ने बताया कि गुरुवार की शाम एक व्यक्ति गांव में मावा से बनी कुल्फी बेचने आया था। बच्चे और बड़े उससे कुल्फी खा चुके थे।
कुल्फी खाने के करीब 2 घंटे बाद लोगों को उल्टी, दस्त और पेट में दर्द होने लगा। जिन्हें इलाज के लिए राजगढ़ अस्पताल ले जाया गया। इनमें से 11 बच्चों लव, इंदु, रवि, पुलकित और दिव्या को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में राजगढ़ से अलवर रेफर कर दिया गया। इसके अलावा पवन, मयंक, आशाराम, अजय, विष्णु, लव, मनीषा, राहुल, अंशु, प्रकाश, अनुष्का, मयंक, गिलकेश, प्रियांशु,विजय, प्रिया सहित करीब 44 का राजगढ़ चिकित्सालय में उपचार जारी है। कम से कम 10 लोगों को बांदीकुई चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है, जिनमें से दो लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया गया है। उधर, रैणी चिकित्सालय में 8 लोगों का उपचार जारी है।
ये भी पढ़ें..Sumbul Touqeer Khan के पिता कर रहे दोबारा निकाह, जानें कौन हैं होने वाली दुल्हनियां