फीचर्ड राजस्थान

कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर एक्शन में सरकार, 32 IPS का तबादला, उदयपुर IG और SP पर गिरी गाज

ashok_gehlot-ips-tranfar-min

जयपुरः राजस्थान सरकार ने गुरुवार आधीरात को 10 जिलों के एसपी सहित 32 IPS अधिकारियों का तबादला किया है। उदयपुर में कन्हैयालाल (42) की बर्बर हत्या के बाद आईजी हिंगलाजदान और एसपी मनोज कुमार को हटा दिया गया। अब प्रफुल्ल कुमार उदयपुर रेंज के नए आईजी और विकास शर्मा एसपी होंगे। शर्मा पहले अजमेर में एसपी थे।

इससे पहले कन्हैया मामले में लापरवाही बरतने पर थाना अधिकारी गोविंद सिंह और एएसआई भंवरलाल को पहले ही सस्पेंड किया जा चुका है। गुरुवार दोपहर एसपी मनोज कुमार ने एसएचओ को सस्पेंड किया। देर रात सरकार ने उन्हें भी हटा दिया। हिंगलाजदान को अब ह्यूमन राइट्स का जिम्मा दिया गया है। डूंगरपुर में बीते दिनों घूस लेने के आरोप में पकड़े गए दो एसएचओ और दो कांस्टेबल के मामले में एसीबी ने एसपी सुधीर जोशी की भूमिका भी संदिग्ध मानी थी। अब सरकार ने एसपी जोशी को भी हटा दिया है। इस रेंज के आईजी हिंगलाजदान ही थे।

ये भी पढ़ें..यूपी STF के 6 जवानों की हत्या करने वाले ‘ठोकिया गैंग’ के 13 डाकुओं को उम्रकैद

दस जिलों के कप्तान बदले

कार्मिक विभाग के आदेशानुसार डूंगरपुर सुधीर जोशी के स्थान पर राशि डोगरा डूडी, करौली में शैलेंद्र सिंह के स्थान पर नारायण टोगस, धौलपुर नारायण टोगस की जगह धर्मेंद्र सिंह, अजमेर विकास शर्मा की जगह चुनाराम जाट, सिरोही धर्मेंद्र सिंह के स्थान पर ममता गुप्ता, झालावाड़ मोनिका सेन की जगह रिचा तोमर, चित्तौड़गढ़ प्रीति जैन के स्थान पर राजन दुष्यंत, दौसा राजकुमार गुप्ता की जगह प्रीति जैन और पाली राजन दुष्यंत के स्थान पर गगनदीप सिंगला को कमान सौंपी गई है।

इन 32 आईपीएस अफसरों का हुआ ट्रांसफर

कार्मिक विभाग के आदेशानुसार IPS नवज्योति गोगोई पुलिस आयुक्त से जोधपुर आईजी आरपीए, प्रफुल्ल कुमार आईजी एटीएस से आईजी उदयपुर रेंज, एचजी राघवेंद्र सुहासा एपीओ आईजी से एसडीआरएफ, भरतलाल मीणा एपीओ आईजी से पुलिस पुनर्गठन, हिंगलाजदान आईजी उदयपुर रेंज से आईजी सिविल राइट्स, रविदत्त गौड़ आईजी कोटा रेंज से कमिश्नर जोधपुर, विकास कुमार एपीओ से आईजी सीबी सीआईडी, परम ज्योति एपीओ आईजी से गृह रक्षा, प्रीति जैन एसपी चित्तौड़गढ़ से एसपी दौसा, पंकज चौधरी कमांडेंट एसडीआरएफ से एसपी कम्यूनिटी पुलिसिंग, गगनदीप सिंगला एसपी एसीबी बीकानेर से एसपी पाली, विकास शर्मा एसपी अजमेर से एसपी उदयपुर, राजीव पचार एसपी एसीबी उदयपुर से डीसीपी ईस्ट जोधपुर, मनोज कुमार एसपी उदयपुर से कमांडेंट आरएसी कोटा, गौरव यादव एसपी एसओजी जयपुर से डीसीपी पश्चिम जोधपुर और भुवन भूषण यादव डीसीपी ईस्ट जोधपुर से कमांडेंट आरएसी टोंक में लगाया गया है।

इसी प्रकार राजन दुष्यंत एसपी पाली से एसपी चित्तौड़गढ़, राजकुमार गुप्ता एसपी दौसा से कमांडेंट एसडीआरएफ, राशि डोगरा डूडी एसपी जीआरपी जोधपुर से एसपी डूंगरपुर, ममता गुप्ता एसपी भर्ती पदोन्नत बोर्ड से एसपी सिरोही, चूनाराम जाट एसपी क्राइम से एसपी अजमेर, धर्मेंद्र सिंह एसपी सिरोही से एसपी धौलपुर, मोनिका सैन एसपी झालावाड़ से एसपी एससीआरबी जयपुर, रिचा तोमर डीसीपी वेस्ट जयपुर से एसपी झालावाड़, एसएस इंदोलिया एसपी करौली से डीडी आरपीए, वंदिता राणा डीसीपी पश्चिम जोधपुर से एसपी एसीबी जयपुर, नारायण टोगज एसपी धौलपुर से एसपी करौली, सुधीर जोशी एसपी डूंगरपुर से कमांडेंट आरएसी भरतपुर, सुरेंद्र सिंह आईपीएस पदोन्नत को कमांडेंट आरएसी नई दिल्ली, संजीव नैन आईपीएस पदोन्नत को एसपी सीआईडी जयपुर, नरेंद्र सिंह आईपीएस पदोन्नत को प्रींसिपल पुलिस ट्रेनिंग अजमेर और योगेश गोयल आईपीएस पदोन्नत कर डीसीपी क्राइम जयपुर लगाया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)