जयपुरः राजस्थान के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। गहलोत सरकार प्रदेश बड़े पैमाने पर युवाओं को रोजगार (employment) देने जा रही है। दअसल सीएम अशोक गहलोत की अध्यक्षता में राज्य में लगभग 1.36 लाख करोड़ रुपए के निवेश के लिए सोमवार को MOU साइनिंग सेरेमनी का आयोजन किया जा रहा है। समारोह में अक्षय ऊर्जा और पर्यटन क्षेत्र की 26 परियोजनाओं के MOU पर हस्ताक्षर होंगे। इसकी मदद से करीब 13,000 रोजगार उत्पन्न होने की उम्मीद जताई जा रही है। इस कार्यक्रम में राजस्था के सीएम आशोक गहलोत के साथ ही उद्योग व वाणिज्य मंत्री शकुंतला रावत, ऊर्जा राज्य मंत्री भंवर सिंह भाटी ,पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह समेत कई मंत्री व अधिकारी व मौजूद रहेंगे।
ये भी पढ़ें..55 लाख की हेरोइन के साथ असम राइफल्स के हत्थे चढ़े दो शातिर तस्कर
इस आयोजन को लेकर उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने बताया कि राज्य के विकास के लिए सरकार निवेशकों के साथ सस्टेनेबल पार्टनरशिप बनाने के लिए तैयार है। इन्वेस्ट राजस्थान कैंपेन हमें अपने हितधारकों के साथ सहयोग करने और अपने वादों को पूरा करने में मदद कर रहा है। समारोह में अक्षय ऊर्जा और पर्यटन क्षेत्र की 26 परियोजनाओं के लिए MOU पर हस्ताक्षर किए जाएंगे, जिससे राज्य में लगभग 13 हजार प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित होंगे।
उद्योग विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव वीनू गुप्ता ने कहा कि हाल ही में राजस्थान में आयोजित इन्वेस्ट समिट के प्रति उद्योग जगत का उत्साहजनक रूझान देखने को मिला है। इस MOU साइनिंग सेरेमनी के बाद राजस्थान में रोजगार (employment) के अवसर बढ़ेंगे। सरकार की ओर से गत कुछ वर्षों में उद्योगों की स्थापना प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए वन स्टॉप शॉप (OSS) और सेक्टर स्पेसिफिक नीतियां जैसे एनआरआर पॉलिसी 2022, हस्तशिल्प नीति 2022, MSME नीति 2022, राजस्थान स्टार्टअप नीति 2022, राजस्थान फिल्म टूरिज्म प्रमोशन पॉलिसी 2022, राजस्थान टूरिज्म पॉलिसी 2020, राजस्थान कृषि व्यवसाय नीति 2019 आरम्भ की गई है।
राज्य में अक्टूबर 2022 में राजस्थान सरकार की ओर से इन्वेस्ट राजस्थान समिट का आयोजन किया गया था। इन्वेस्ट राजस्थान समिट के तहत आयोजित राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय इन्वेस्टर्स मीट के दौरान 4,192 MOU और एलओआई प्राप्त हुए थे। जिन MOU/एलओआई पर हस्ताक्षर किए गए, उनमें से अधिकांश खनन व खनिज, कृषि एवं कृषि-प्रसंस्करण, पर्यटन, कपड़ा, इंजीनियरिंग, रसायन एवं पेट्रोकेमिकल, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा, लॉजिस्टिक्स, ऊर्जा, हस्तशिल्प सेक्टर से थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)