
नई दिल्लीः अपने भड़काऊ बयानबाजी के फेमस AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने के बयान पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए पोर्क बिरयानी खाने के लिए आमंत्रित किया है। दरअसल हैदराबाद में नगर निगम चुनावों की होने वाले हैं। जिन्हें देखते हुए सभी पार्टियों के नेता एक दूसरे पर तंज कस रहे हैं। इसी क्रम में प्रचार के दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने एक भड़काऊ बयान देते हुए कहा था कि भारतीय जनता पार्टी के नेता फ्रस्ट्रेट हो गए हैं और उन्हें अल्हम्दुलिल्लाह होटल में जाकर बिरयानी खानी चाहिए । जानकारी के मुताबिक यह होटल बीफ से जुड़ी डिश बनाने के लिए जाना जाता है।
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख ओवैसी के इस बयान पर बीजेपी विधायक राजा सिंह ने कड़ा जवाब दिया। उन्होंने ओवैसी को पोर्क बिरयानी खाने के लिए आमंत्रित किया है। उनके एक वीडियो में देखा जा सकता है कि वे कह रहे हैं। AIMIM का सांसद असदुद्दीन ओवैसी पुराने शहर में पार्टी प्रचार में लगा हुआ है और चुनाव के दरमियाँ वो ये कहता है कि भाजपा वाले फ्रस्ट्रेशन में आ गए हैं और वह उनको बिरयानी खाने की सलाह दे रहा है। उन्होंने आगे कहा- ओवैसी ने जिस होटल का जिक्र बिरयानी खिलाने के लिए किया है। वहाँ पर बीफ की बिरयानी बनती है और वो बीजेपी वालों को कह रहा है बीफ की बिरयानी खाओ। तो मैं असदुद्दीन ओवैसी को कहना चाहता हूँ कि फ्रस्ट्रेशन में कौन है, ये तुम्हारे बयान से पता चल जाता है। बीजेपी की कभी किसी की भावनाओं को आहत करने की आदत नहीं है। लेकिन तुम्हारी ये आदत है कि चुनाव के समय पब्लिक को भड़काना है और बहुत ही गलत शब्दों का प्रयोग करना है।
उन्होंने आगे कहा कि हमारे पास भी वाल्मिकी समाज के भाई-बंधु हैं, जिनके पास होटल हैं और जो बहुत सुंदर बिरयानी बनाते हैं। एक बार उनकी बिरयानी भी खाकर देख लो, वो कितनी टेस्टी बिरयानी बनाते हैं।
गठबंधन पर निशाना साधते हुए उन्होंने राजा सिंह ने कहा कि पुराने शहर का मुसलमान उन्हें वोट नहीं देगा। वह बोले कि AIMIM ने कभी मुसलमानों की भलाई नहीं चाही। उन्होंने जनता से AIMIM का बहिष्कार करने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस पार्टी का ऐसे बहिष्कार हो कि इनका एक पार्षद भी न जीतने पाए।
यहाँ बता दें कि राजा सिंह ने उक्त बातें न्यूजमीटर के ट्वीट पर शेयर हुई वीडियो में कहा है। न्यू इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार उन्होंने ओवैसी के बीफ बिरयानी के कमेंट को लेकर कही गई।
यह भी पढ़ेंः- सेना की तैयारियां देखने पहुंचे नरवणे, असम राइफल्स के मुख्यालय का किया दौराशाह को बीफ खिलाने की कह चुके हैं बात
ऐसा पहली बार नहीं है जब ओवैसी ने बीजेपी नेताओं कों बीफ खिलाने की बात कही हो। वह लगातार भाजपा पर निशाना साधने के बहाने अक्सर हिंदुओं की भावना आहत करते आए हैं। उन्होंने साल 2018 में अमित शाह को बीफ बिरयानी भिजवाने को कहा था। उन्होंने अमित शाह के लिए कहा था, कि हमें नहीं पता था कि आपको बिरयानी इतनी पसंद हैं। मैं अभी केसीआर को फोन करूँगा कि वह आपको (शाह को) कम से कम कल्याणी (बीफ) बिरयानी भिजवाएँ।