प्रदेश उत्तर प्रदेश फीचर्ड

कानपुर के इस शख्स के खाते में राज कुंद्रा भेजते थे करोड़ो रुपये

raj
कानपुरः अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के कारोबारी पति राज कुंद्रा का कानपुर कनेक्शन मजबूत होता जा रहा है। यह कनेक्शन पॉर्न फिल्म से होने वाली आय से जुड़ा है। काली कमाई का रुपया कानपुर के जिन दो बैंक खातों में आया है, वह अरविंद श्रीवास्तव की पत्नी हर्षिता श्रीवास्तव और उनके पिता नर्मदा प्रसाद श्रीवास्तव के बैंक खाते हैं। अरविंद सिंगापुर में एक रिसर्च एंड डेवलपमेंट कंपनी में काम करने के साथ ही राज कुंद्रा का प्रोडक्शन हाउस भी चलाता है। अरविंद की पत्नी व पिता का नाम सामने आने पर मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम तीनों की निगरानी में जुट गई है। शहर के दक्षिण इलाके श्याम नगर निवासी अरविंद श्रीवास्तव पॉर्न मामले में फंसे कारोबारी राज कुंद्रा के व्हाट्सएप से भी जुड़ा है। दोनों के बीच व्हाट्सएप पर बराबर चैट किया जाता रहा है और इसी आधार पर मुंबई क्राइम ब्रांच अरविंद तक पहुंची। अरविंद श्रीवास्तव भी शातिर दिमाग का निकला क्योंकि वह राज कुंद्रा से रुपये का लेन-देन अपने बैंक खाते के बजाय पत्नी हर्षिता श्रीवास्तव के बर्रा स्थित पंजाब नेशनल बैंक के खाते और पिता नर्मदा प्रसाद श्रीवास्तव के कैंट स्थित भारतीय स्टेट बैंक के खाते से करता था। दोनों बैंक खातों को जब मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम के निर्देश पर सील किया गया, तब इनमें करीब 2.38 करोड़ रुपये थे। यह भी पढ़ेंःइस शहर में हुई मछलियों की बारिश, पकड़ने के लिए घरों से निकले लोग, जानें क्या है पूरा मामला मुंबई क्राइम ब्रांच ने अरविंद श्रीवास्तव के खिलाफ लुकआउट कार्नर नोटिस जारी कर दिया है। इस बारे में और साक्ष्य एकत्र किये जा रहे हैं कि अरविंद किस प्रकार का सहयोग राज कुंद्रा को करता था जिसके बदले इन बैंक खातों में राज कुंद्रा करोड़ों रुपये भेजता था। मुंबई पुलिस ने राज कुंद्रा के 11 सहयोगियों के 18 बैंक खाते सीज किए हैं। इनमें 7.31 करोड़ रुपये जमा हैं। आरोप है कि यह लोग राज कुंद्रा के कहने पर पोर्न एप हॉटशॉट्स के सब्सक्राइबर बढ़वाते थे या फिर मॉडलिंग के नाम पर पॉर्न फिल्मों में काम करवाने के लिए लड़कियों को फंसाने का काम करते थे।