रायपुर: बॉम्बे मार्कट (Bombay market) के दो ब्लाॅकों के बीच की गली में अवैध कब्जा (encroachment) और स्लैब डाल कर बिजनेस कर रहे दुकानदारों का कब्जा हटाया जाएगा। लगभग 66.69 लाख रुपये का बकाया किराया राशि नहीं देने वाले दो हॉल बुधवार को सील किए गए। साथ ही जिन किरायेदारों ने हाईकोर्ट के निर्णय के परिपेक्ष्य में रायपुर विकास प्राधिकरण द्वारा निविदा में भाग लेकर दुकानें नहीं खरीदी हैं, उन्हें अंतिम रूप से कहा गया है कि वे निविदा में भाग लेकर दुकानें क्रय कर लें अन्यथा उनसे दुकानें खाली कराई ली जाएगी।
ये भी पढ़ें..Jhiram memorial: शहीद पति की प्रतिमा से लिपटकर रो पड़ी मकदली
रायपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष शिव सिंह ठाकुर, संचालक मंडल के सदस्य राजेन्द्र पप्पू बंजारे, ममता राय, हिरेन्द्र देवांगन, प्राधिकरण के अधीक्षण अभियंता अनिल गुप्ता के साथ आज प्राधिकरण की बॉम्बे मार्केट (Bombay market) योजना का भ्रमण किया। योजना के निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि ब्लॉक-ए में दो हाल जो गिरीशराज को इंडियन न्यूज सर्विस तथा राजकुमार गुप्ता को किराये पर दिए गया था। इनके द्वारा क्रमश: 62.38 लाख व 4.31 लाख रुपये की बकाया राशि का लंबे समय से भुगतान नहीं किया जा रहा है। प्राधिकरण द्वारा पहले दो कमरे छोड़ कर हॉल सील किया गया था। अब लंबी बकाया राशि जमा नहीं करने के कारण आज उनके कमरे भी सील कर दिए गए।
प्राधिकरण द्वारा ऐसे बकायदारों के विद्युत कनेक्शन काटे जाने की कार्रवाई करेगा। इन किरायेदारों से अब बकाया राशि की वसूली के लिए तहसील कार्यालय के माध्यम से आरसी जारी करवाई जाएगी। बॉम्बे मार्केट (Bombay market) योजना के अंतर्गत दुकानों के पीछे की गली जो सर्विस लेन व वेटिंलेशन उपयोग के लिए छोड़ी गई थी, उसमें भी दुकानदारों ने कब्जा कर दरवाजा निकाल उसमें कांक्रीट का स्लैब डाल लिया है तथा उसका उपयोग कर रहे हैं। इसे भी हटाने की कार्रवाई रायपुर विकास प्राधिकरण करेगा। जिन दुकानदारों ने गली में कब्जा किया गया है उनमें रायपुर बैग हाऊस, भानु ड्रॉयक्लीनर, न्यू रायल वॉच, इसरानी हार्डवेयर, प्रकाश हार्डवेयर, सुदामा नट बोल्ट हाऊस, नेताजी बासा, न्यू राजा बासा, न्यू राजा नाश्ता सेन्टर शामिल हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)