बिहार

मई माह में बारिश ने खोली व्यवस्था की पोल, जलजमाव से लोग परेशान

bihar-news

पूर्वी चंपारण: जिले में मई माह में लगातार तीन-चार दिनों तक रुक-रुक कर हुई बारिश ने व्यवस्था की पोल खोल दी है। जगह-जगह जलभराव से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लगभग सभी शहरी इलाकों में जलजमाव देखा जा रहा है।

घुटनों तक भरा पानी

जिले के सिंघिया गुमटी से अजगरी होते हुए बंजरिया प्रखंड मुख्यालय की ओर जाने वाली करीब दस पंचायतों की मुख्य सड़क पर बने अंडरपास पर घुटने भर पानी जमा है, जिससे लोग गिरकर घायल हो रहे हैं। सुगौली शहर के जनता चौक से करमवा रघुनाथपुर जाने वाली सड़क पर शीतलपुर अंडरपास के नीचे पानी जमा हो जाने से आवागमन बाधित है।

यह भी पढ़ें-भोपाल: 13 मई को कई इलाकों में कोलार लाइन से पानी सप्लाई रहेगी प्रभावित

जलभराव से लोग परेशान

जानकारी के अनुसार, सुगौली-रक्सौल रेलखंड के शीतलपुर ढाला पर आधे-अधूरे अंडरपास में करीब तीन फीट पानी जमा हो गया है। इसके साथ ही जिले के रक्सौल और चकिया समेत कई प्रखंडों की मुख्य सड़कों पर जलजमाव से लोग परेशान हैं। वहीं स्थानीय नागरिकों का कहना है कि जब मई माह में यह हाल है तो मानसून आने के बाद क्या होगा? वहीं, कुछ लोग स्थानीय सांसद, विधायक और निकाय प्रतिनिधियों को कोसते नजर आ रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)