फीचर्ड टॉप न्यूज़ दुनिया

Pakistan Rains: पाकिस्तान में बारिश और बर्फबारी ने मचाई तबाही, 18 बच्चों समेत 27 लोगों की मौत

Pakistan Rains
Pakistan Rains, इस्लामाबादः पाकिस्तान में बारिश और बर्फबारी ने जमकर तबाही मचाई है। देश के कई हिस्सों में हो रही भारी बारिश से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। भारी बारिश और बर्फबारी के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मूसलाधार बारिश और बर्फबारी से मरने वालों की संख्या रविवार को 27 तक पहुंच गई। इनमें 18 बच्चे भी शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि इसके अलावा पिछले दो दिनों में बारिश और बर्फबारी के कारण 20 बच्चों समेत कम से कम 38 लोग घायल हो गये। जबकि यहां हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। बारिश के चलते गिलगित-बाल्टिस्तान में प्रमुख सड़कें बंद रहीं। इसके चलते हजारों लोग सड़कों पर फंसे रहे। ये भी पढ़ें..BJP ने शुरू किया दीवार लेखन अभियान, एक बार फिर से मोदी सरकार..अबकी बार 400 पार

अगले 48 घंटों में भारी बारिश की संभावना

कई इलाकों में बिजली, पानी की आपूर्ति और संचार सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुईं। उधर, क्वेटा और बलूचिस्तान के अन्य हिस्से ठंड की चपेट में रहे। तापमान शून्य से नीचे चला गया। इस बीच, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने अगले 48 घंटों में देश के अधिकांश हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसके अलावा पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी के साथ-साथ भारी बारिश की भी संभावना है। बताया जा रहा है कि अगले 12 से 24 घंटों में खैबर पख्तूनख्वा, गिलगित-बाल्टिस्तान, पीओके और कश्मीर, पंजाब समेत देश के उत्तरी हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है, जबकि बर्फबारी और तेज तूफान भी आ सकता है। कई स्थानों पर। ओलावृष्टि की भी आशंका है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)