प्रदेश मध्य प्रदेश फीचर्ड

MP Weather : मध्य प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, इन जिलों में ओलावृष्टि का अलर्ट

Weather Alert: Heavy rain alert in CG, helpline issued for help
weather-forecast-in-madhya-pradesh भोपाल: मौसम विभाग ने प्रदेश (MP Weather) के कुछ जिलों में अगले 24 घंटे में ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक इंदौर संभाग के बुरहानपुर, खरगोन, अलीराजपुर, बड़वानी, झाबुआ और धार में ओलावृष्टि हो सकती है। वहीं, इंदौर-ग्वालियर समेत करीब 20 जिलों में बूंदाबांदी या हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश में यह स्थिति बन रही है। वरिष्ठ मौसम विज्ञानी एचएस पांडेय का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण पिछले दो-तीन दिनों से प्रदेश (MP Weather) में बारिश और ओलावृष्टि की स्थिति बनी हुई है। यही सिलसिला सोमवार को भी जारी रहेगा। इसके बाद इसका असर कम हो जाएगा। मौसम विभाग के अनुसार भोपाल, सीहोर, बड़वानी, देवास, मंदसौर, नीमच, भिंड, श्योपुर कलां, अनूपपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, सागर, टीकमगढ़ में बारिश हो सकती है. वहीं, इंदौर संभाग के बुरहानपुर, खरगोन, अलीराजपुर, बड़वानी, झाबुआ और धार में ओलावृष्टि की संभावना है।

दूसरे हफ्ते में भी बारिश -

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, मौजूदा पश्चिमी विक्षोभ पांच जून तक राज्य में सक्रिय रहेगा। मौसम वैज्ञानिकों ने दूसरे सप्ताह भी बारिश-गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान जताया है। मानसून 20 जून या उसके बाद ही राज्य (MP Weather) में प्रवेश करेगा। ये भी पढ़ें..Shivpuri: छात्र-छात्राओं से भरी बस से टकराया ट्रक, ड्राइवर समेत दो की मौत

रविवार को जमकर बरसे बदरा -

मध्य प्रदेश में रविवार को भी बेमौसम बारिश और आंधी का दौर जारी रहा। भिंड, बड़वानी, उमरिया और नौगांव में झमाझम बारिश हुई। बड़वानी के सेंधवा में सुबह बादल छाए रहे। इन जगहों पर गर्मी का असर भी ज्यादा रहा। उमरिया में तापमान 42.3 डिग्री पर पहुंच गया, जबकि नौगांव में 40 डिग्री रहा। इसके अलावा दमोह, सीधी, नर्मदापुरम, जबलपुर, खजुराहो, मंडला, नरसिंहपुर, रीवा, सतना में भी तापमान 40 डिग्री से ऊपर रिकॉर्ड किया गया। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)