देश फीचर्ड

Himachal Weather: हिमाचल में भारी बारिश का अलर्ट, 24 घंटे में 5 लोगों की मौत

Himachal Weather: Heavy rain alert in Himachal, 5 people died in 24 hours
himachal-landslide शिमला: हिमाचल प्रदेश में बारिश (Himachal Weather) का सिलसिला रविवार को भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। भारी बारिश के कारण कई जगहों पर भूस्खलन और बाढ़ की घटनाएं सामने आ रही हैं। पिछले 24 घंटों में बाढ़ और भूस्खलन की 27 घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई। इस दौरान 11 मकान क्षतिग्रस्त हो गये। कालका-शिमला हेरिटेज रेल मार्ग पर कई जगहों पर भूस्खलन के कारण ट्रेनों की आवाजाही ठप हो गई है। शिमला, मंडी, कुल्लू और सोलन जिलों में कुदरत ने कहर बरपाया है। शिमला में तीन और चंबा व कुल्लू में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई। मूसलाधार बारिश (Himachal Weather) के कारण राज्य की सभी प्रमुख नदियां, सहायक नदियां और नाले उफान पर हैं। कई जगहों पर जलभराव और सड़कों का कटाव देखा गया है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भारी बारिश को देखते हुए लोगों से सतर्क रहने और नदी-नालों के पास न जाने की अपील की है। उन्होंने राज्य के स्कूल-कॉलेजों में अगले दो दिन यानी 10 और 11 जुलाई को छुट्टी की घोषणा कर दी है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। ये भी पढ़ें..Himachal Pradesh: हिमाचल में हुई सीजन की पहली बर्फबारी, पहाड़ियों पर बिछी सफेद चादर

तीन नेशनल हाईवे समेत 736 सड़कें बंद

आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट के अनुसार, व्यापक बारिश (Himachal Weather) के कारण राज्यभर में तीन राष्ट्रीय राजमार्गों, 1743 बिजली ट्रांसफार्मर और 138 जल योजनाओं सहित 736 सड़कें बंद हो गई हैं। भूस्खलन से मंडी जिले में मंडी-कुल्लू राष्ट्रीय राजमार्ग-21, सिरमौर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-707 और लाहौल-स्पीति में राष्ट्रीय राजमार्ग-505 अवरुद्ध हो गए। सबसे ज्यादा 172 सड़कें मंडी जिले में बंद हुई हैं। इसी तरह शिमला में 122, कुल्लू में 120, लाहौल-स्पीति में 88, सोलन में 82, चंबा में 76, सिरमौर में 48, ऊना में 13, बिलासपुर में आठ और किन्नौर में चार सड़कें अवरुद्ध हैं। भारी बारिश के कारण 1743 ट्रांसफार्मर बंद होने से कई इलाके अंधेरे में डूब गए। सोलन में 720, ऊना में 579, कुल्लू में 488, सिरमौर में 407, मंडी में 311, किन्नौर में 160, शिमला में 111, बिलासपुर में 102, चंबा में 70 और कांगड़ा में तीन ट्रांसफार्मर खराब हुए हैं।

अगले 24 घंटे भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि मानसून (Himachal Weather) की सक्रियता के कारण अगले 24 घंटों तक राज्य में भारी बारिश जारी रहेगी। चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट रहेगा। लाहौल-स्पीति, कांगड़ा, चंबा, शिमला, मंडी, कुल्लू, सिरमौर, सोलन और ऊना जिलों में बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)