प्रदेश छत्तीसगढ़ फीचर्ड

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में बारिश का अलर्ट, पांच दिनों तक जमकर बरसेंगे मेघ

Chhattisgarh: Rain alert in Chhattisgarh, it will rain heavily for five days
chhattisgarh
-weather-update रायपुर: छत्तीसगढ़ में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश (Chhattisgarh weather) को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा। इसके साथ ही अलग-अलग इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश (Chhattisgarh weather) होगी। मौसम विभाग ने मध्य और उत्तरी छत्तीसगढ़ में बारिश का अलर्ट (Chhattisgarh weather) जारी किया है। प्रदेश में अब मानसून सिस्टम मजबूत हो गया है और अच्छी बारिश की उम्मीद है। 1 जून से 29 जुलाई तक राज्य में 487 मिमी बारिश हुई, जो सामान्य से 11 फीसदी कम है। रायपुर जिले में 634.7 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य से 29 फीसदी ज्यादा है। अब तक सरगुजा संभाग में कम बारिश (Chhattisgarh weather) के कारण सूखे जैसी स्थिति बनी हुई थी, लेकिन मौसम विभाग ने हल्की से मध्यम बारिश के संकेत दिए हैं। मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि उत्तरी ओडिशा और इससे सटे तटीय पश्चिम बंगाल पर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके साथ ही ऊपरी हवा में चक्रवाती घेरा 5.8 किमी ऊंचाई तक फैला हुआ है। इसके प्रभाव से रविवार को राज्य के विभिन्न इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। ये भी पढ़ें..CM बघेल ने मोर बिजली एप के नए वर्जन 2.0 को किया लांच, उपभोक्ताओं...

बरसाती मुनगा नाला में बहने से दो की मौत

बारिश के कारण बस्तर जिले के दरभा में मुनगा नाला उफान पर है। शनिवार को इसी क्षेत्र की रहने वाली फूलन माड़वी अपने बच्चे के साथ नाला पार करते समय तेज बहाव में मां-बेटा दोनों बह गए। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। रविवार को दोनों के शव बरामद किये गये। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)