नई दिल्ली: रेलवे ने कहा कि उसे 1.4 लाख वैंकेसी के लिए 2.4 करोड़ उम्मीदवारों के आवेदन प्राप्त हुए हैं। यह आवेदन रेलवे भर्ती बोर्ड(आरआरबी) ने विभिन्न वर्गो में कर्मचारियों की भर्ती के लिए निकाले थे। रेल मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा, "आरआरबी ने एनटीपीसी और विभिन्न श्रेणियों के कर्मचारियों के लिए कुल 1.4 लाख रिक्त पदों के लिए तीन केंद्रीय रोजगार अधिसूचनाएं जारी की थीं।"
बयान के अनुसार, "इन रोजगार अधिसूचनाओं के लिए 2.4 करोड़ से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। हमने कंम्यूटर आधारित टेस्ट के लिए पूरी तैयारी कर ली है, जोकि 15 दिसंबर से आयोजित होने वाले हैं।" रेलवे ने तीन वर्गो में वैकेंसी के लिए अधिसूचना निकाली थी। एनटीपीसी (नन-टेक्निकल पोपुलर कैटगरी) के लिए 35,208 वेकैंसी, आइसोलेटेड और मंत्रालयी वर्ग के लिए 1663 वेकैंसी और लेवल-1 (ट्रेक मैंटेनर, प्वाइंटमैन आदि) के लिए 1,03,769 वेकैंसी निकाली गई थी।
यह भी पढ़ें-कोरोना वैक्सीन ‘स्पुतनिक वी’ का होगा 100 भारतीयों पर परीक्षण बता दें, भारतीय रेलवे बोर्ड 15 दिसंबर से कंप्यूटर आधारित परीक्षाओं (Computer-based examination) का पहला चरण आयोजित करेगा। यादव ने एक वर्चुअल ब्रीफिंग में बताया कि यह परीक्षाएं तीन श्रेणियों के 1.4 लाख पदों को भरने के लिए आयोजित की जाएंगी। वैकेंसी तीन प्रकार की हैं- गैर-तकनीकी पॉपुलर कैटेगरी (गार्ड, क्लर्क आदि), पृथक और मंत्रिस्तरीय व लेवेल 1 (ट्रैक मेंटेनर, पॉइंट्समैन आदि)। रेल मंत्री पियूष गोयल ने भी ट्विटर पर परीक्षाओं की तिथियां घोषित की हैं। यह भी पढ़ें- चिदंबरम बोले- नौकरियां सृजित करने का वादा मतदाताओं को लुभाने की जुगत