देश फीचर्ड

रेलवे ने तैयार किया एंटी कोविड कोच, रेल मंत्री ने साझा किया वीडियो

train

 

नई दिल्लीः भारतीय रेलवे संक्रामक रोग कोविड-19 के प्रसार को कम करने के लिए रेल डिब्बों के अंदर कई बदलाव कर कोरोना मुक्त यात्रा के लिए ‘एंटी कोविड कोच’ तैयार किया है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ‘एंटी कोविड कोच’ का एक वीडियो ट्वीट कर कोरोना काल में यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे द्वारा की गई नई पहल को दिखाया गया है।

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर कहा, यात्रियों की सुरक्षा के लिए भारतीय रेल द्वारा एंटी कोविड कोच तैयार किया गया है। इसमें पानी की टंकियों और फ्लश को हैंड्स फ्री व हैंडल और लॉक को कॉपर कोटिड किया गया है, जिससे यह कोच कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने में मदद करेगा।

रेल मंत्री द्वारा साझा वीडियो में बताया गया है कि रेलवे की प्राथमिकता यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को निरंतर बेहतर करना है। यही कारण है कि भारतीय रेल समय-समय पर नई पहल करती रहती है। इसी का ताजा उदाहरण है यह ‘एंटी कोविड कोच’।

मैकेनिकल वर्कशॉप, गोरखपुर में रेल कोच में कई ऐसे परिवर्तन किए गए हैं जिससे यात्रियों के बीच कोविड के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। इन बदलावों में ट्रेनों के हैंडल, लॉक आदि को कॉपर कोटेड बनाया गया है जिससे वायरस अधिक समय तक इस पर न टिक सके। उल्लेखनीय है कि कॉपर की विशेषता है कि वह कुछ ही घंटों में वायरस को ख़त्म कर देती है।

यह भी पढ़ेंः-जानिए क्यों मनाया जाता है धनतेरस का पर्व, क्या है इसका पौराणिक महत्व ?

इतना ही नहीं पानी की टंकियों और फ्लश बटन को हैंड्स फ्री बनाया गया हे। इसके अलावा ट्रेन में वायरस, बैक्टीरिया और फंगल को बढ़ने से रोकने के लिए भी कई इंतजाम किए गए हैं।