प्रदेश उत्तर प्रदेश फीचर्ड

यात्रियों को राहत देने को कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाएगा रेलवे प्रशासन

train-min-5
train

लखनऊः रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए लखनऊ होकर अप-डाउन में चलने वाली 15127/15128 बनारस-नई दिल्ली-बनारस काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस और 22412/22411 आनंद विहार-नाहरलगुन-आनंद विहार एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों में अलग-अलग तारीखों में अतिरिक्त कोच लगाएगा। इससे दशहरा, दीपावली और छठ पूजा पर्व पर यात्रियों को वेटिंग से राहत मिलेगी। रेलवे प्रशासन के मुताबिक, अप-डाउन में चलने वाली 15127/15128 बनारस-नई दिल्ली-बनारस काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, 12559/12560 बनारस-नई दिल्ली-बनारस शिवगंगा एक्सप्रेस और 12581/12582 बनारस-नई दिल्ली-बनारस सुपरफास्ट एक्सप्रेस में बनारस स्टेशन से एक अक्टूबर से तथा नई दिल्ली से दो अक्टूबर से सामान्य द्वितीय श्रेणी कोच के बदले वातानुकूलित तृतीय श्रेणी (थर्ड एसी) के एक-एक कोच लगाए जाएंगे।

इसी तरह से लखनऊ होकर अप-डाउन में चलने वाली 22412/22411 आनंद विहार-नाहरलगुन-आनंद विहार एक्सप्रेस में आनंद विहार टर्मिनस से 13 अक्टूबर से 10 नवम्बर तक और नाहरलगुन स्टेशन से 15 अक्टूबर से 12 नवम्बर तक दो अतिरिक्त थर्ड एसी कोच लगाए जाएंगे। 14210/14209 लखनऊ-प्रयागराज संगम-लखनऊ एक्सप्रेस में लखनऊ स्टेशन से 10 अक्टूबर से 10 नवम्बर तक और प्रयागराज संगम स्टेशन से 11 अक्टूबर से 11 नवम्बर तक एक-एक जनरल व चेयरकार के अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे।

ये भी पढ़ें..ईरान: उग्र होता जा रहा हिजाब विरोधी आंदोलन, अब तक 41...

इसके अलावा लखनऊ होकर चलने वाली 14235/14236 वाराणसी-बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस में वाराणसी जंक्शन से 10 अक्टूबर से 10 नवम्बर तक और बरेली स्टेशन से 11 अक्टूबर से 11 नवम्बर तक एक-एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाए जाएंगे। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार ने सोमवार को बताया कि उपरोक्त ट्रेनों में वेटिंग को देखते हुए अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया गया है। इससे दशहरा, दीपावली और छठ पूजा पर्व पर यात्रियों को आवागमन करने में सहूलियत मिलेगी।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…