हुगली: केंद्र सरकार के कथित किसान विरोधी कानूनों को वापस लेने की मांग पर कृषक संगठनों के आह्वान पर बुलाये देशव्यापी बंद के दौरान बंगाल में कई जगहों पर रेल एवं सड़क अवरोध किये जा रहे हैं। हालांकि इस दौरान राज्य की पुलिस भी मुस्तैद दिखी।
संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा बुलाये गए बंद के समर्थन में वामर्मथकों ने कोलकाता के यादवपुर में सुबह सुबह रेल अवरोध कर दिया। बंद समर्थकों द्वारा उत्तर 24 परगना जिले के श्यामनगर में भी ट्रेन रोकने की खबर आई। खड़गपुर में भी बंद समर्थक सोमवार सुबह सड़क पर उतरे। बारासात के चापाडाली मोड़ पर भी बंद समर्थकों में पथावरोध किया। कोलकाता के जैसोर रोड पर भी वामपंथियों ने विशाल रैली निकाली। हुगली जिले के पांडुआ में बंद समर्थकों ने रेल रोका एवं चूंचूंडा में टायर जलाकर बंद कर समर्थन में पथावरोध किया। डानकुनी में भी बंद समर्थकों ने पथावरोध किया हालांकि पुलिस ने यहां उनको सड़क पर टायर जलाने से रोक दिया। आरामबाग, खानाकुल, गोघाट और पुरसुरा में में सोमवार सुबह बंद समर्थकों ने रैली निकाली।
यह भी पढ़ेंः-हैवानियतः गैंगरेप के बाद महिला का सिर और चेहरा पत्थर से...
उधर कूचबिहार में सुबह से ही बंद समर्थक हाथों में झंडे लेकर रैली में शामिल हुए और लोगों से बंद का समर्थन करने की अपील की। सोमवार सुबह कूचबिहार शहर सूनसान रहा। जलपाईगुड़ी में भी सड़क पर गाड़ियों को संख्या सामान्य से कम दिखी। यहां वामपंथियों की रैली को पुलिस ने रोक दिया। बंद समर्थकों ने जबरन सरकारी बसों को रोकने की कोशिश की। सोमवार सुबह जलपाईगुड़ी शहर में दुकानें बंद रहीं और निजी वाहन भी सड़क पर नहीं निकले। बालुरघाट में भी मालिको के निजी वाहनों को सड़क पर नहीं निकाला। दूसरी तरफ सुबह से ही पुलिस भी मुस्तैद दिखी। पुलिस की सक्रियता के कारण कहीं भी बंद समर्थक ज्यादा देर तक सड़क या रेल अवरोध नहीं कर सके।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)