मुंबईः ‘बिग बॉस 14’ के फर्स्ट रनर अप रह चुके राहुल वैद्य और उनकी लेडी लव दिशा परमार जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। दोनों 16 जुलाई को सात फेरे लेंगे। इस बीच कपल का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें दोनों एक-दूसरे को सगाई की अंगूठी पहना रहे हैं। इसके साथ ही इस वीडियो में राहुल और दिशा ने एक ब्रांड को एंडोर्स किया है।
उल्लेखनीय है सिंगर राहुल वैद्य ने कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 14’ में ही टेलीविजन अभिनेत्री दिशा परमार को शादी के लिए प्रपोज किया था। उस समय नेशनल टीवी पर दिशा ने भी राहुल के प्रपोजल को स्वीकार कर लिया था। यह भी पढ़ेंःकृति सेनन की सरोगेसी पर आधारित फिल्म ‘मिमी’ का टीजर जारी, जल्द ही आएगा ट्रेलरView this post on Instagram
इसके बाद लगातार दोनों के रिलेशनशिप के चर्चे फैंस के बीच होने लगे और वो दोनों को हमेशा के लिए एक साथ देखने का इन्तजार कर रहे थे, लेकिन अब फैंस की ये ख्वाहिश जल्द ही पूरी होने वाली हैं। दोनों की शादी की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है। यह शादी एक निजी समारोह में होगी, जिसमें दिशा और राहुल के कुछ बहुत सीमित करीबी ही मौजूद रहेंगे।