भोपालः कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) आज (शनिवार) मुरैना जिले से मध्य प्रदेश करेंगी। प्रदेश में यह यात्रा पांच दिन रहेगी। मुरैना से शुरू होकर ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, राजगढ़, शाजापुर, उज्जैन होते हुए रतलाम के बाद राजस्थान के लिए रवाना होगी।
अपने दौरे के दौरान राहुल गांधी मुरैना से लेकर उज्जैन तक अलग-अलग समूहों में संवाद करेंगे। इनमें वे अग्निवीर योजना के अभ्यर्थियों, किसानों, पूर्व सैनिकों, पटवारी अभ्यर्थियों, MPPSC की तैयारी कर रहे युवाओं और महिलाओं से बातचीत करेंगे।
करीब दोपहर 1:30 बजे मुरैना में प्रवेश करेगी यात्रा
प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने बताया कि राहुल गांधी की यात्रा दोपहर 1:30 बजे धौलपुर (राजस्थान) सीमा से मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में प्रवेश करेगी। कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष योगेश यादव के नेतृत्व में और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी सहित अन्य पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों की मौजूदगी में उत्तर प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारियों द्वारा मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों को ध्वज सौंपने का कार्यक्रम दोपहर 2 बजे जेबी ढाबा, पिपरई (देवपुरी ढाबा) में आयोजित होगा।
ये भी पढ़ें..लोकसभा चुनाव से पहले BJP की नई टीम तैयार, राजस्थान में इन्हें सौंपी गई अहम जिम्मेदारी
मुरैना में रोड शो करेंगे राहुल गांधी
यात्रा दो दिन केंद्रीय मंत्री ज्योरादित्य सिंधिया के गढ़ में रहेगी। यात्रा दोपहर 2:30 बजे अंडर ब्रिज के पास से मुरैना शहर में प्रवेश करेगी, जहां रोड शो होगा। यात्रा शाम पांच बजे ग्वालियर पहुंचेगी। राहुल गांधी यहां रोड शो करेंगे। राहुल रात्रि विश्राम ग्वालियर में ही करेंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)