Rahul Gandhi visit in Ladakh: लद्दाख में कारगिल हिल काउंसिल चुनाव से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद राहुल गांधी अपने दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को लेह पहुंचे। अपने प्रवास के दौरान राहुल गांधी लेह के स्थानीय पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे। कांग्रेस लद्दाख के क्षेत्रीय मुद्दों को जोर-शोर से उठाकर लोगों का विश्वास हासिल करने की कोशिश कर रही है।
लेह पहुंचने पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi ) का लद्दाख कांग्रेस प्रमुख रिगज़िन जोरा और अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने भारत जोड़ो यात्रा के झंडे भी लहराये। राहुल गांधी की लद्दाख कांग्रेस नेताओं और क्षेत्र के युवाओं के साथ औपचारिक बैठकें शुक्रवार को होंगी।
गुरुवार शाम को लद्दाख कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेताओं ने लेह के होटल ग्रैंड ड्रैगन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की और उन्हें लद्दाख की मौजूदा स्थिति, बीजेपी की रणनीति और जांस्कर में पार्टी कार्यकर्ताओं से पैदा हुए हालात से अवगत कराया। राहुल गांधी शुक्रवार को लेह में अपनी बैठकों के दौरान कारगिल हिल काउंसिल चुनाव और अगले साल होने वाले संसदीय चुनावों के लिए लद्दाख कांग्रेस को मजबूत करने पर मंथन करेंगे।
ये भी पढ़ें..सीएम नीतीश दावा- लोकसभा चुनाव 2024 में तगड़ी होगी लड़ाई, देशहित में होगा परिणाम
फीचर्ड
राजनीति